जमालपुर में मुख्य गवाह को केस उठाने की धमकी, सख्त हुई पुलिस

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) एक ही परिवार के तीन सदस्य की हत्या मामले का मुख्य गवाह को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:15 PM (IST)
जमालपुर में मुख्य गवाह को केस उठाने की धमकी, सख्त हुई पुलिस
जमालपुर में मुख्य गवाह को केस उठाने की धमकी, सख्त हुई पुलिस

संवाद सहयोगी जमालपुर (मुंगेर) : एक ही परिवार के तीन सदस्य की हत्या मामले का मुख्य गवाह को मैनेज करने के लिए बदमाश पीड़ित परिवार को लगातार धमका रहा है। धमकियां मिलने के बाद मुख्य गवाह काफी डरा सहमा है। युवक ने इसकी जानकारी धरहरा और जमालपुर थाने को देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। जमालपुर और धरहरा थाना में कार्रवाई को लेकर दिए गए आवेदन में मुख्य गवाह शारोबाग निवासी शैलेंद्र तांती ने बताया कि परिवार के तीन सदस्यों की हत्या मामले में राणा यादव आरोपित है। मामला अभी न्यायालय में चल रहा है। इस मामले में फैसला आना है। ऐसे में लगातार गवाही नहीं देने और केस उठाने की धमकियां नक्की नगर निवासी स्व. कृष्णचंद्र नायक के पूत्र राजीव नायक की ओर से दी जा रही है। पीड़ित गवाह ने जानमाल की सुरक्षा का गुहार लगाई है। आवेदन को जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार व धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने गंभीरता लिया। पुलिस ने जांच के दौरान राजीव नायक को थाने में बुलाकर पूछताछ की। पुलिस ने साफ कहा कि किसी तरह से विधि व्यवस्था भंग होगी तो सीधा सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मुख्य गवाह पर किसी तरह का कोई दबाव बनाता है तो किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।

130 लीटर देशी शराब के साथ धरहरा के तीन तस्कर को दबोचा

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर) : शराब तस्करों की धर-पकड़ के लिए पुलिस ने कवायद तेज कर दी है। शुक्रवार को इसी क्रम में ईस्ट कालोनी की पुलिस ने कार्रवाई करते 130 लीटर देशी शराब के साथ धरहरा के तीन तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो बाइक भी जब्त की है। थानाध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की धरहरा थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में देशी शराब की खेप लेकर कुछ लोग मुंगेर जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस एक्टिव हुई और थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर जवानों को लगा दिया। इस बीच दो बाइक पर सवार तीन लोगों को शराब के साथ दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि शराब तस्कर धरहरा थाना क्षेत्र स्थित वर्मनी के पंकज मुरमुर व बड़ी गोविदपुर के अविनाश कुमार व अभिषेक कुमार हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को जेल भेजा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध रूप से शराब का धंधा करने वालों में हड़कंप मचा है।

chat bot
आपका साथी