मॉडल स्टेशन पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

जमालपुर । भागलपुर जमालपुर रेल खंड पर आधा दर्जन कोविड स्पेशल ट्रेन चल रही है। रेलवे स्टेश

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 05:06 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 05:06 PM (IST)
मॉडल स्टेशन पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन
मॉडल स्टेशन पर नहीं हो रहा शारीरिक दूरी का पालन

जमालपुर । भागलपुर जमालपुर रेल खंड पर आधा दर्जन कोविड स्पेशल ट्रेन चल रही है। रेलवे स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने से यात्रियों में आज भी वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का डर दिख रहा है।

इधर जमालपुर से दिल्ली जा रहे ब्रह्मपुत्र, विक्रमशिला ट्रेन के यात्री सुमन पासवान, अमन कुमार, विजय कुमार सिंह, प्रोफेसर नवीन, शीला देवी, खुशबू कुमारी, सौरभ कुमार, पप्पू कुमार, छोटू सहित कई ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इसके बावजूद स्टेशन पर शारीरिक दूरी का पालन नहीं होने से हम लोगों को यात्रा करने में काफी डर लग रहा है। मजबूरी एवं लाचारी बस यात्रा करने को विवश हैं। इसके बाद भी हम लोगों के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है। हमलोग रेल प्रशासन से मांग करते हैं कि ट्रेन के अंदर एवं बाहर कोविड-19 को लेकर सतर्कता बरती जाए। ताकि, यात्रियों में संक्रमण का भय उत्पन्न नहीं हो।

chat bot
आपका साथी