प्रखंड में कई जगहों पर किया गया पौधारोपण

मुंगेर । रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:17 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:17 PM (IST)
प्रखंड में कई जगहों पर किया गया पौधारोपण
प्रखंड में कई जगहों पर किया गया पौधारोपण

मुंगेर । रविवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मनरेगा के तत्वावधान में प्रखंड के नवगांई स्टेडियम के चारों ओर महुगनी,मलेशियन सखुआ, सागवान एवं फलदार वृक्ष लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्धाटन सीओ राजेश रंजन एवं कार्यक्रम पदाधिकारी विपिन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पौधारोपण कर किया।कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि स्टेडियम के चारों और पौधारोपण के लिए चार युनिट पौधा आवंटित किया गया है। एक यूनिट में दो सौ वृक्ष होता है। यानि स्टेडियम के चारों ओर 800 सौ वृक्ष लगाए जाएंगे। इस अवसर पर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया हरिनंदन यादव, जिला जदयू महासचिव ठाकुर अनुरंजन सिंह, मनरेगा के कनीय अभियंता, पंचायत रोजगार सेवक के अलावे दर्जनों लोग एवं मजदूर मौजूद थे। वहीं जिला जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष स्वप्ननील राज मोंटी के नेतृत्व में संग्रामपुर प्रखंड मुख्यालय में दर्जनों वृक्ष लगाया गया।इस अवसर पर चंदन कुमार, रोहित कुमार, नीलेश कुमार मौजूद थे।जबकि पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष कमल नयन सिंह द्वारा अपने गांव में ग्रामीण युवाओं के सहयोग से एक दर्जन फलदार पौधा लगाए गए।

chat bot
आपका साथी