पौधे की सेवा पुत्र की तरह करनी चाहिए : एसडीओ

संवाद सूत्र तारापुर (मुंगेर)पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं नव निर्मित प्रख

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:16 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:16 PM (IST)
पौधे की सेवा पुत्र की तरह करनी चाहिए : एसडीओ
पौधे की सेवा पुत्र की तरह करनी चाहिए : एसडीओ

संवाद सूत्र, तारापुर (मुंगेर):पृथ्वी दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय परिसर एवं नव निर्मित प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में काफी संख्या में छायादार व फलदार पौधे का पौधारोपण किया गया। अनुमंडल परिसर में एसडीओ उपेंद्र सिंह, डीसीएलआर मु. इस्तियाक अली अंसारी, एएसडीएम वसीम अकरम, एसडीपीओ रमेश कुमार, बीडीओ श्याम कुमार, मनरेगा पीओ रमनजी भाई ,जाप के युवा जिलाध्यक्ष अमरनाथ चौधरी ने पौधारोपण किया। प्रखंड सह अंचल परिसर में एएसडीएम, मनरेगा पीओ, बीडीओ, गाजीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पप्पू खान ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर एसडीओ उपेन्द्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक एक पौधा लगाना चाहिए। उसकी सेवा भी अपने पुत्र की भांति करनी चाहिए। वही डीसीएलआर ने कहा कि आज हम जंगलो से हरे भरे पेड़ को चोरी छिपे काटकर बर्बाद कर रहे हैं। जिसके के कारण हमें प्रकृति की मार झेलनी पड रही हैं। आज जो विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदा से हमें सामना करना पड रहा हैं, उसका एक मात्र कारण हैं कि हम प्रकृति के साथ छेडछाड करते हैं। अगर हम पेड़ लगाते हैं तो हम पर्यावरण के साथ इंसाफ करते हैं। जबकि मनरेगा के पीओ रमणजी भाई ने कहा तारापुर प्रखंड के 12 पंचायतों में 12 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य सरकार के द्वारा रखा गया था। जिसे हमलोगो लगभग पूरा कर लिया गया है।

chat bot
आपका साथी