बिहार में खूबसूरत पौधशाला के रूप में विकसित होगा अमझर नर्सरी : डीएम

मुंगेर । जमालपुर का अमझर कोलकाली पौधशाला बिहार का सबसे खूबसूरत नर्सरी के रूप में विकसित

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:08 PM (IST)
बिहार में खूबसूरत पौधशाला के रूप में विकसित होगा अमझर नर्सरी : डीएम
बिहार में खूबसूरत पौधशाला के रूप में विकसित होगा अमझर नर्सरी : डीएम

मुंगेर । जमालपुर का अमझर कोलकाली पौधशाला बिहार का सबसे खूबसूरत नर्सरी के रूप में विकसित होगा। उक्त बातें पृथ्वी दिवस के मौके पर डीएम राजेश मीणा ने पौधारोपण करते हुए कही।

इसके पहले डीएम ने पांच हेक्टेयर में बनाए गए नए पौधशाला का निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि प्रकृति की गोद में बसे अमझर पौधशाला के निर्माण में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने किस हद तक मेहनत की, वह यहां की खूबसूरती देखने से ही प्रतीत होता है। काफी कम समय में यहां पांच लाख पौधे को तैयार कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया है। जिसकी वजह से सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम जल जीवन हरियाली को मुंगेर जिले में जमीनी रूप दिया गया। जिसमें वन विभाग की भूमिका प्रशंसनीय रही है। इसके अलावा मनरेगा, जीविका दीदी और आईटीसी ने भी पौधारोपण के कार्यक्रम में जो सहयोग दिया है, वह भी सराहनीय है। डीएम ने कहा कि बिहार में 2011 से पृथ्वी दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई थी। जिसमें पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग बिहार की भूमिका इंकार नहीं किया जा सकता है। इस अवसर पर वन प्रमंडलीय अधिकारी नीरज नारायण साह, भारतीय वन सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी पीयूष कुमार वर्णवाल, विकास आयुक्त संजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी रामशंकर प्रसाद, सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार,बीडीओ प्रभात रंजन, राजीव कुमार,सीओ शंभू मंडल, रेंजर विनय कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद दिलीप मंडल आदि ने भी पौधा रोपण किया। वहीं, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिलीप मंडल, प्रभात कुमार, नवीन जमुआर, मृत्युंजय राम, शैलेंद्र कुमार, जदयू नेता दीपक सिंह, विजय मंडल, राजीव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी