पर्यावरण संरक्षण को लेकर जदयू नेता प्रीतम सिंह युवाओं के बीच बांटे पौधे

जमालपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के माध्यम से आम जीवन को बचाने का जो अभियान च

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:02 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:02 PM (IST)
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जदयू नेता प्रीतम सिंह युवाओं के बीच बांटे पौधे
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जदयू नेता प्रीतम सिंह युवाओं के बीच बांटे पौधे

जमालपुर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के माध्यम से आम जीवन को बचाने का जो अभियान चला रहे हैं, उससे बिहार की तस्वीर बदलने वाली है उक्त बातें जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतम सिंह जमालपुर में युवाओं के बीच पौधा वितरण करते हुए कही।

जमालपुर के केशोपुर कोठीआरा में जदयू मीडिया सेल के नगर अध्यक्ष चिरंजीवी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर हो रहा है। नीतीश कुमार ने अपने कामों की बदौलत देश दुनिया में विकास पुरुष की अलग पहचान बनाई है। वे विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए दिन रात काम कर रहे हैं। विकास की रफ्तार धीमी नहीं पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत करें। इसके पहले प्रीतम सिंह भव्य स्वागत संयुक्त रुप से मीडिया सेल के नगर अध्यक्ष चिरंजीवी एवं वार्ड पार्षद राकेश तिवारी ने किया। इस अवसर पर मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह, अमित, नीलू पटेल, तरुण सिंह, मनोज सहित कई शामिल थे।

chat bot
आपका साथी