दूसरे दिन 3316 परीक्षार्थियों ने दी पार्ट टू की परीक्षा

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट टू प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा 1

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:10 PM (IST)
दूसरे दिन 3316 परीक्षार्थियों ने दी पार्ट टू की परीक्षा
दूसरे दिन 3316 परीक्षार्थियों ने दी पार्ट टू की परीक्षा

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट टू प्रतिष्ठा विषयों की परीक्षा 12 केंद्रों पर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा के दूसरे दिन दोनों पालियों में कुल तीन हजार 586 परीक्षार्थियों में तीन हजार 316 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 270 परीक्षार्थी अनपुस्थित रहे। परीक्षा के दौरान कोसी कॉलेज खगड़िया में प्रथम पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एमयू प्रशासन के निर्देश पर सभी केंद्रों सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सभी परीक्षा केंद्रों के बेंच, टेबल, दीवार और खिड़की-दरवाजों को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया था। वहीं प्रथम पाली की परीक्षा के बाद भी केंद्रों को सैनिटाइज कराया गया। परीक्षा के दौरान केंद्र पर नियुक्त केंद्राधीक्षक सहित सभी वीक्षक कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद दिखे।

---------------------------------

कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी निष्कासित

स्नातक पार्ट टू परीक्षा के दूसरे दिन कदाचार के आरोप में कोसी कॉलेज खगड़िया के एक छात्र को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। गुरूवार को 12 केंद्रों पर कुल तीन हजार 586 परीक्षार्थियों में तीन हजार 316 परीक्षार्थी में शामिल हुए जबकि 270 परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। जिसमें प्रथम पाली में गृहविज्ञान, भूगोल, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी और फिलॉस्फी विषय के पेपर की परीक्षा हुई। जिसमें कुल एक हजार 959 परीक्षार्थियों में एक हजार 822 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 137 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में सोसोलॉजी, हिदी, संगीत, बंग्ला और उर्दू विषय के पेपर की परीक्षा हुई। जिसमें कुल एक हजार 627 परीक्षार्थियों में एक हजार 494 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 133 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस संदर्भ में

एमयू के परीक्षा नियंक्षक डॉ. अमर कुमार ने बताया कि स्नातक पार्ट टू परीक्षा के ऑनर्स विषय की परीक्षा के दूसरे दिन कुल तीन हजार 586 परीक्षार्थियों में तीन हजार 316 परीक्षार्थी परीक्षा शामिल हुए। जबकि 270 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में कोसी कॉलेज खगड़िया से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया।

chat bot
आपका साथी