विद्यालय व कालेजों को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षाविद की सक्रियता जरूरी : कुलपति

मुंगेर । बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी व शिक्षा विभाग जमुई की ओर से रविवार को वर्चुअल माध्यम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 08:15 PM (IST)
विद्यालय व कालेजों को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षाविद की सक्रियता जरूरी : कुलपति
विद्यालय व कालेजों को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षाविद की सक्रियता जरूरी : कुलपति

मुंगेर । बिहार मैथेमेटिकल सोसाइटी व शिक्षा विभाग जमुई की ओर से रविवार को वर्चुअल माध्यम से मैथमेटिकल गणितीय महामारी विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्यामा राय शामिल हुईं। इस अवसर पर कुलपति प्रो. श्यामा राय ने कहा कि शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय व कालेजों को प्रभावशाली बनाने के लिए शिक्षाविद की सक्रियता आवश्यक है। उसके अनुकूल लर्निंग मटेरियल भी उपलब्ध कराना आवश्यक है। आइआइटी कानपुर के पूर्व प्रो. व मुख्य वक्ता प्रो. पीयूष चंद्रा ने बताया कि मैथमेटिकल ईपीडीमियोलाजी यानी गणितीय महामारी को फैलने से रोका जा सकता है। इसके लिए प्रभावित क्षेत्र के आंकड़े को कंप्यूटर सिमुलेशन किया जाता है। यह माडल क्षेत्र विशेष के रोगी के आधार पर बीमारी के लिए जिम्मेदार विषाणु और उसके कारक की गणना भी गणित के माध्यम से की जाती है। डीडीसी जमुई आरिफ अहसन ने कहा कि समाज के पिछड़े व अभी वंचित वर्गों के बच्चों को विद्यालयों से जोड़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिहार के बच्चों में गणितीय प्रशिक्षण की आवश्यकता है। जिससे उनका शैक्षणिक उन्नयन हो सके। डीईओ जमुई कपिल देव तिवारी ने कहा कि विद्यालयों की शैक्षणिक गतिशीलता बढ़ाने के लिए नवाचार शिक्षा समिति का जिला में गठन किया जाएगा। साइंस कालेज पटना के भौतिकी विभाग के शिक्षक व नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्रथम प्राचार्य रहे शंकर कुमार ने कहा कि आवासीय विद्यालय की तर्ज पर सभी जिलों में माडल विद्यालय की स्थापना की जानी चाहिए। बीएमएस के उप परीक्षा नियंत्रक डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि बिहार मैथमेटिकल सोसायटी की ओर से आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिकल ओलंपियाड व टेलिन अर्चना की परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता मे चयनित अभ्यर्थियों की द्वितीय प्रशिक्षण 15 मार्च से 2022 से शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी