एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन

मुंगेर । भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को मुंगेर से अन्यत्र स्थानांतरित करने के विरो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 09:36 PM (IST)
एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन
एसबीआइ के क्षेत्रीय कार्यालय के स्थानांतरण के विरोध में प्रदर्शन

मुंगेर । भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय को मुंगेर से अन्यत्र स्थानांतरित करने के विरोध में मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में स्थानीय कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चैंबर अध्यक्ष कहा कि हमलोगों ने समय रहते हुए यहां के सांसद और विधायक को अपनी बातें रखी परंतु समय पर इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। इतने सक्षम सांसद के रहते हुए मुंगेर प्रमंडल मुख्यालय से इस क्षेत्रीय कार्यालय को किसी और जगह ले जाने की बात भी लोग कैसे सोच सकता है। परंतु सत्य यही है। दिनों दिन लगातार मुंगेर व्यवसायिक दृष्टिकोण से पिछड़ता चला जा रहा है। वर्षों से क्षतिग्रस्त घोरघट पुल अब तक नही बन पाया है। रेलवे गंगा पुल का एप्रोच पथ अब तक पूरा नहीं हो पाया है। पत्थर उद्योग पहले ही दम तोड़ चुका है। जिसके चलते मुंगेर के व्यवसायी और आम जनता रोजगार को खो रहे हैं। बेरोजगारी चरम पर है। लेकिन राजनैतिक रूप से सबल नेतृत्व होने के बावजूद भी मुंगेर विकास के लिए विधवा विलाप कर रही है। मुंगेर के समग्र विकास के लिये चैंबर को अब मुंगेर के नागरिकों के सहयोग से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना होगा। हम बार बार ठगे जा रहे हैं। आज मुंगेर की वास्तविक स्थिति एक प्रखंड स्तर जैसी होकर रह गई है। अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। इस अवसर पर चैंबर के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, प्रदीप कुमार वर्मा, कार्यकारी सचिव मनोज जैन, सह सचिव रवि शंकर प्रसाद, मीडिया प्रभारी अशोक सितरिया, आपात उप समिति के चेयरमैन संतोष अग्रवाल, सेवा समिति प्रमुख संजय कुमार बब्लू, चैंबर पत्रिका संपादक जय किशोर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी