अमित हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार, बांकी सब फरार

मुंगेर। जेआरएस कॉलेज के पीछे रेलवे पटरी के समीप बीते 15 मई को नौलक्खा निवासी अमित की ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 11:58 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 11:58 PM (IST)
अमित हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार, बांकी सब फरार
अमित हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार, बांकी सब फरार

मुंगेर। जेआरएस कॉलेज के पीछे रेलवे पटरी के समीप बीते 15 मई को नौलक्खा निवासी अमित की हुई निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने छह नामजद आरोपितों में से मात्र एक को अब तक गिरफ्तार कर सकी है। शेष पांच आरोपित अब भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। मृतक के स्वजनों ने कहा कि आरोपित अब केस उठाने की धमकी दे रहे हैं। मृतक के स्वजन महादेव यादव, प्रवीण कुमार ने बताया कि अमित की हत्या हुए 18 दिन बीत जाने के बावजूद सभी नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी करने में कासिम बाजार पुलिस सफल नहीं हो सकी है। पुलिस मात्र एक नामजद आरोपित की गिरफ्तारी कर अपनी पीठ थपथपा रही है। अन्य पांच आरोपित आज भी खुल्लम खुल्ला नौलक्खा गांव में घूम रहे हैं और केस उठाने को लेकर लगातार शोकाकुल परिजन पर दबाव डाल रहे हैं। हत्याकांड के गवाह को भी डराया धमकाया जा रहा है। बताते चलें कि नौलक्खा निवासी अमित की हत्या मामले में गुड्डू यादव, मनोज यादव, सरोज यादव उर्फ टीपू, शंकु कुमार, बादल कुमार एवं सोनी यादव नामजद आरोपित बनाया गया है। जिसमें कासिम बाजार पुलिस ने एक नामजद मनोज यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्वजनों ने डीआइजी और एसपी से अविलंब बचे आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की मांग की है। आपसी विवाद में हुई मारपीट, महिला सहित कई जख्मी

मुंगेर। आदर्श थाना क्षेत्र के टिप टॉप गली में गुरुवार रात आपसी विवाद को लेकर पड़ोसियों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिला सहित कई जख्मी हो गए। जख्मी ने जमालपुर थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई। थाना के बाहर जख्मी पीड़ित महिला फिदोस जवी, शिवानी सहित सनी व मोहम्मद शेरू ने बताया कि टिप टॉप गली में मेरे घर के बच्चे बाहर खेल रहे थे। उसी समय पर एक ऑटो चालक तेज रफ्तार में सड़क पर ऑटो चला रहा था। जिसको लेकर हम लोगों ने ऑटो चालक से कहा कि ऑटो धीरे चलाएं। बच्चे खेल रहे हैं। इतना बोलते ही ऑटो चालक और उसके समर्थकों ने मारपीट और गाली-गलौच शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने विरोध किया तो अपने घर से लाठी डंडा रोड लेकर हम लोगों की पिटाई कर दी। जख्मी ने रुस्तम, बंटी, चांद, पिटू, शेरू आदि पर मारपीट करने का आरोप लगाया। हमलोग किसी तरह से जान बचा कर थाना पहुंचे और अब लिखित शिकायत दर्ज करा रहे हैं। इधर, प्रशिक्षु डीएसपी निधि कुमारी ने कहा कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी