सामूहिक प्रयास से ही ऊंचाईयों पर पहुंचेगा एनएसएस : डा. भवेश

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय के सिडिकेट सभागार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के प्राचाय

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:22 PM (IST)
सामूहिक प्रयास से ही ऊंचाईयों पर पहुंचेगा एनएसएस : डा. भवेश
सामूहिक प्रयास से ही ऊंचाईयों पर पहुंचेगा एनएसएस : डा. भवेश

मुंगेर । मुंगेर विश्वविद्यालय के सिडिकेट सभागार राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाइयों के प्राचार्य और कार्यक्रम पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता कालेज निरीक्षक डा भवेशचंद्र पांडेय ने की। मुख्य अतिथि के रूप में कुलसचिव प्रो. डीके सिंह, सीसीडीसी डा. अजय कुमार उपस्थित थे। बैठक में एनएसएस समन्वयक डा. राहुल कुमार ने सभी कालेजों में राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यालय, कार्यालय सहायक व कंप्यूटर के साथ अन्य उपकरण होने की समीक्षा की। जिस कालेज में यह व्यवस्था नहीं है, उस कालेज को तत्काल इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। वित्त संबंधित मुद्दों पर सभी महाविद्यालयों को विश्वविद्यालय गठन से अबतक हुए कुल नामांकन का विश्वविद्यालय अंश डिमांड ड्राफ्ट शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा गया। 14 अगस्त तक नई नियुक्ति की जा सके। साथ ही अगस्त माह के अंत तक सभी महाविद्यालयों को एनएसएस एडवाइजरी बनाने निर्देश दिया। स्वंयसेवक के नामांकन, गांव को गोद लेने, एनएसएस स्पेशल कैंप और एनएसएस की अन्य गतिविधियों की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुंगेर विश्वविद्यालय के कालेज निरीक्षक ने कहा कि एनएसएस को नई ऊंचाईयों पर ले जाने के लिए सामूहिक प्रयास की जरूरत है। इसके लिए संसाधनों के अभाव का रोना रोए बिना हमें उपलब्ध संसाधनों से बेहतर प्रयास करना होगा। कुलसचिव डा. डीके सिंह ने कहा कि एनएसएस विश्वविद्यालय का एक प्रमुख स्तंभ है। आशा है इसे नए समन्वयक के समय में और अधिक ऊंचाई प्राप्त होगा। तिलकामांझी विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यक्रम समन्वयक डा. जयप्रकाश कुमार ने बताया कि एनएसएस एक व्यक्ति को विकास के कई अवसर प्रदान करता है। उन्होंने एनएसएस को सक्रिय तौर पर संचालित करने के लिए विस्तृत से रोडमैप प्रस्तुत किए। इस अवसर पर आरडी एंड डीजे कालेज के प्रोफेसर डा. संजय भारती सहित मुंगेर विश्वविद्यालय के 17 अंगीभूत कालेजों के प्राचार्य, एनएनएस समन्वयक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी