आरपीएफ जवान की शव यात्रा में उमड़ी भीड़, हर की आंखे नम

मुंगेर । तारापुर थाना क्षेत्र के तेघडा गांव के राजेश कुमार सिंह पुत्र आरपीएफ जवान शमशेर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:35 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:35 PM (IST)
आरपीएफ जवान की शव यात्रा में उमड़ी भीड़, हर की आंखे नम
आरपीएफ जवान की शव यात्रा में उमड़ी भीड़, हर की आंखे नम

मुंगेर । तारापुर थाना क्षेत्र के तेघडा गांव के राजेश कुमार सिंह पुत्र आरपीएफ जवान शमशेर कुमार सिंह का शव सोमवार को तिरंगे में लिपटा हुआ गांव पहुंचा। शव आते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पूरा माहौल गमगीन हो गया। घर से लगातार रोने की आवाज निकल रही थी। जवान के आखरी दर्शन को लेकर पहुंचे ग्रामीण भी आंसू को नहीं रोक पाए। आरपीएफ जवान 12 अक्टूबर को बांसपानी रेलवे स्टेशन पर ग्रामीणों की हमले में घायल हो गया था। टाटा मुख्य अस्पताल में जवान का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि शमशेर 2019 में आरपीएफ में गया था। चक्रधरपुर रेल मंडल के बांसपानी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत था। शव के साथ आए आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि पिछले दिनों बांसपानी रेलवे स्टेशन में घूम रहे एक ग्रामीण को आरपीएफ ने पकड़ लिया था, पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। आरपीएफ थाना से ग्रामीण घर पहुंचा और उसकी मौत हो गई, इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने बांसपानी रेलवे स्टेशन पर हमला बोल दिया। हमले में आरपीएफ के एक दरोगा सहित दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। टाटानगर बैरक से आरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने मृतक जवान का शव सोमवार को लेकर पहुंचा। शमसेर माता-पिता का तीन पुत्रों में सबसे छोटा था। अभी तक शादी नहीं हुई थी। मृतक के पिता धनबाद कोलवरी से अवकाश प्राप्त कर धनबाद में ही रहते हैं। तारापुर के एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह, राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह, जिला परिषद सदस्य पिकी कुमारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य आमोद चौधरी, राजद के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुशवाहा, गौरव राज कुशवाहा सहित तारापुर थाना से पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार स्वजनों को हिम्मत दी। सुलतानगंज श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

chat bot
आपका साथी