विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा : सम्राट

मुंगेर । इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। विपक्ष 10 से

By JagranEdited By: Publish:Tue, 29 Sep 2020 08:28 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 08:28 PM (IST)
विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा : सम्राट
विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा : सम्राट

मुंगेर । इस बार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन 220 से अधिक सीटों पर विजयी होगी। विपक्ष 10 से 20 सीट पर ही सिमट जाएगी। उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री वर्तमान भाजपा के विधान पार्षद सम्राट चौधरी ने सप्त ऋषि सम्मेलन के पूर्व बड़ी बाजार स्थित कंचन सदन में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है। 30 सितंबर तक सीट शेयरिग की घोषणा हो जाएगी। एनडीए में एलजेपी के नाराजगी के सवाल में उन्होंने कहा कि एलजेपी नाराज नहीं है। हर पार्टियां चाहती है की गठबंधन में उन्हें अधिक सीटें मिले। हम लोग सभी एकजुट होकर साथ चुनाव लड़ेंगे। सीट शेयरिग का निर्णय अंतिम रूप से ऊपर के अधिकारियों को लेना है। इसके लिए बैठक हो रही है। संभवत बुधवार तक सीट शेयरिग पर अंतिम रूप से सबों की रजामंदी के साथ मुहर लग जाएगी। किन्हें कितनी सीटें मिलेगी इनकी घोषणा तथा सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा बुधवार को हो जाएगी। उन्होंने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा इस बार के विधानसभा के चुनाव में विपक्ष कहीं नजर नहीं आएगा। जनता लालू के शासनकाल को भलीभांति जानती है। नीतीश कुमार के शासनकाल में विकास देख चुकी है। जनता फिर से नीतीश कुमार को मौका देगी। एनडीए गठबंधन ने जो काम किया है, इस काम के बदले जनता भारी मतों से 220 सीटों पर एनडीए गठबंधन को जिताएगी। हम लोग इस बार के विधानसभा के चुनाव में 220 से अधिक सीटें जीतेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजेश जैन, मुंगेर सदर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी प्रणब यादव, मीडिया प्रभारी फनी भूषण सिंह, मुंगेर जिला प्रभारी प्रकाश भगत, अंजू भारद्वाज सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी