किसानों की आय बढ़ाने में कारगर होगी नई योजनाएं : डीडीसी

मुंगेर । केंद्र सरकार की कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) निर्माण एवं संवर्धन योजना और कृषि आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 10:22 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 10:22 PM (IST)
किसानों की आय बढ़ाने में कारगर होगी नई योजनाएं : डीडीसी
किसानों की आय बढ़ाने में कारगर होगी नई योजनाएं : डीडीसी

मुंगेर । केंद्र सरकार की कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) निर्माण एवं संवर्धन योजना और कृषि आधारभूत संरचना निधि योजना की प्रथम जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक डीडीसी संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई। संग्रहालय सभागार में आयोजित बैठक में डीडीएम नाबार्ड संजीव कुमार ने समिति के सदस्यों को दोनों योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डीडीसी ने कहा कि इन दोनों योजनाओं से जहां जिले के कृषि एवं अनुषंगी क्षेत्र का विकास होगा। वहीं, कई नई कृषि आधारभूत संरचनाओं का भी सृजन एवं संवर्धन होगा। किसानों की आय बढ़ाने में दोनों केंद्रीय योजनाएं मददगार साबित होंगी डीडीसी ने एलडीएम अमिताभ प्रमाणिक से कहा कि बैंक कृषि आधारभूत संरचना निधि के तहत आए आवेदनों पर समय सीमा में विचार कर, उसे स्वीकृति दें और ऋण भी उपलब्ध कराएं।

कृषि आधारभूत संरचना निधि के अंतर्गत दो करोड़ रुपये तक के ऋण कृषक, पैक्स, एफपीओ एवं एग्री एंटरप्रेन्योर्स आदि को स्वीकृत किया जा सकेगा। इस सुविधा के तहत ऋण पर सालाना ब्याज में तीन फीसदी छूट दी जाएगी ।

chat bot
आपका साथी