राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए एमयू की सेविकाओं का चयन गर्व की बात: कुलपति

जागरण संवाददाता मुंगेर राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकता शिविर पश्चिम बंगाल के पुरुि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:49 PM (IST)
राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए एमयू की सेविकाओं का चयन गर्व की बात: कुलपति
राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए एमयू की सेविकाओं का चयन गर्व की बात: कुलपति

जागरण संवाददाता, मुंगेर: राष्ट्रीय सेवा योजना का राष्ट्रीय एकता शिविर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में 16 से 22 दिसंबर तक आयोजित होगा। शिविर में बिहार के दो विश्वविद्यालय के स्वयं सेवक शिरकत करेंगे, जिसमें मुंगेर विश्वविद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय भागलपुर है। शिविर में मुंगेर विश्वविद्यालय से पांच स्वयं-सेविकाएं शिरकत करेंगी। जानकारी बिहार झारखंड के राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशालय पटना से मुंगेर विश्वविद्यालय को पत्र जारी कर दिया है। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों ने अपना हर्ष व्यक्त किया है। मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. श्यामा राय ने कहा कि राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए स्वयं सेविकाओं का चयन मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने निर्देश दिया है कि योग्य और सांस्कृतिक रूप से दक्ष स्वयंसेविकाओं को ही शिविर के लिए भेजा जाय। प्रतिकुलपति प्रो. डा जवाहर लाल ने प्रतिभागियों के लिये शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए एकता शिविर को राष्ट्रीय पहचान से जुड़ने का मंच बताया। इस अवसर पर कुलसचिव डा. सत्येंद्र नारायण सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रतिभागियों से एकता शिविर में विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर की तरह व्यवहार करने का संदेश दिया। मुंगेर विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्ववयक डा. राहुल कुमार ने कहा कि पहले राष्ट्रीय स्तर के पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर में स्वंसेवको की भागीदारी ,फिर पूरे बिहार का दलनायक मुंगेर विश्वविद्यालय से चुना जाना और इसके बाद राष्ट्रीय एकता शिविर के लिए बिहार के सिर्फ दो विश्वविद्यालयों में मुंगेर विश्वविद्यालय का चयन होना, ये सब विश्वविद्यालय प्रशासन के सहयोग और मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है। इस अवसर पर डीएसडब्ल्यू डा. अनूप कुमार ,कुलानुशासक डा. देवराज सुमन, महाविद्यालय निरीक्षक डा. भवेश चंद्र पांडेय ,सीसीडीसी प्रो. अजय कुमार ,सिडिकेट सदस्य ज्ञानचंद पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

chat bot
आपका साथी