नंदलाल बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को विश्व पटल पर स्थापित किया

संवाद सूत्र हवेली खड़गपुर(मुंगेर) विश्व प्रख्यात चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु की जयंती पर नगर क्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:05 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:08 PM (IST)
नंदलाल बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को विश्व पटल पर स्थापित किया
नंदलाल बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को विश्व पटल पर स्थापित किया

संवाद सूत्र, हवेली खड़गपुर(मुंगेर): विश्व प्रख्यात चित्रकार आचार्य नंदलाल बसु की जयंती पर नगर क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर प्रशासनिक पदाधिकारी, बुद्धिजीवी, शिक्षाविद व समाजसेवियों ने पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान नंदलाल बसु चौक पर विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने पूरे भाव के साथ आचार्य बसु, भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद व शहीद खुदीराम बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार, जबकि विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद प्रो. उमेश कुंवर उग्र व रविद्र कुमार सिंह मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीपीओ राकेश कुमार ने कहा कि नंदलाल बसु की धरती कला एवं संस्कृति से भरी पूरी है। पूर्व प्राचार्य प्रो. उमेश कुंवर उग्र ने कहा कि आचार्य बसु ने खड़गपुर की गौरव गरिमा को अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर स्थापित किया। इस अवसर पर डीएवी, सरस्वती विद्या मंदिर झील पथ, सिटी प्राइड स्कूल के शिक्षक शिक्षिका व छात्र-छात्राएं व प्रबुद्ध जनों कला गुरु की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस अवसर पर स्वराज चंद्र साहा, रंजीत कुमार झा, निर्मल परमार, संजीव कुमार, वंदना कुमारी, शारदा सुमन, धनंजय शर्मा, शशि सौर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे। वही सरस्वती शिशु मंदिर टेटिया बम्बर में भारत के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डा. राजेंद्र प्रसाद और महान चित्रकार नंदलाल बसु की जयंती मनाई गई। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने की। उपस्थित लोगों ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा राजेंद्र प्रसाद और महान चित्रकार नंदलाल बसु के तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर बच्चे के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी