17 को हर हाल में करें विसर्जन, शोभायात्रा में भीड़ रखें कम

मुंगेर। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ पूजा समितियों की बैठक हुइ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:48 PM (IST)
17 को हर हाल में करें विसर्जन, शोभायात्रा में भीड़ रखें कम
17 को हर हाल में करें विसर्जन, शोभायात्रा में भीड़ रखें कम

मुंगेर। दुर्गा पूजा को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी के साथ पूजा समितियों की बैठक हुई। एसडीओ खुशबू गुप्ता ने कहा 17 अक्टूबर को प्रतिमाओ को विसर्जन कर लेंगे। विसर्जन शोभायात्रा में कम से कम भीड़ लेकर चलें। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क और सेनिटाइजर का प्रयोग करें। जिलाप्रशासन की अनुमति के बिना मेला, रावण वध, सांस्कृतिक कार्यक्रम और जुलूस निकालने पर रोक प्रतिबंध रहेगा। किसी भी आयोजन में डीजे बजाना वर्जित रहेगा। दूसरे प्रदेश से आने वालो को रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंडों में लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। डीजे बजाते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। नियमों व दिशा निर्देशों का उल्लंघन बर्दाशत नहीं होगा। एसडीओ ने कहा जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही पूजा पंडला बनाने पर निर्णय होगा। इसकी रूपरेखा अगली बैठक में तय होगी। दुर्गा पूजा समिति के लोगों ने कहा पहली पूजा से चंडिका स्थान से लेकर शादीपुर तक रात्रि गश्ती होगी। मंगल बाजार दुर्गा समिति के सदस्यों ने कहा ठाकुरबारी से मोगलबाजार की जर्जर सड़क की मरम्मत कराई जाए। सड़क किनारे लगे स्ट्रीट लाइट और हाइ मास्क लाइट को ठीक किया जाए। विसर्जन के दौरान जिला प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था हो। शादीपुर छोटी काली पूजा समिति में पहली पूजा से पुलिस बल को नियुक्त किया जाए। गोईंका धर्मशाला के समीप बिजली तार के समीप घने की पेड़ की कटाई हो। बैठक में एसडीपीओ नंदजी प्रसाद, कोतवाली थानाध्यक्ष नीरज कुमार, कासिम बाजार के धर्मेद्र कुमार, नया रामनगर के कौशल कुमार, पूरबसराय के राजीव कुमार, सफियासराय के गौरव कुमार, बड़ी दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी