दूसरे दिन भी नामांकन के लिए उम्मीदवारों की लगी रही कतार

मुंगेर। असरगंज प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन नामांकन प्रक्रि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:24 PM (IST)
दूसरे दिन भी नामांकन के लिए उम्मीदवारों की लगी रही कतार
दूसरे दिन भी नामांकन के लिए उम्मीदवारों की लगी रही कतार

मुंगेर। असरगंज प्रखंड में चौथे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन पर्चा दाखिल करने के लिए प्रत्याशियों की भीड़ रही। सभी पंचायत से अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। समर्थक ड्राप गेट के बाहर तथा नामांकन कक्ष के बाहर जमे रहे। नामांकन दाखिल कर बाहर निकलने पर उनके समर्थकों फूल-माला पहनाकर किया। प्रखंड निर्वाची सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि प्रत्याशियों की भीड़ को देखते हुए छह कांउटर बनाये गए हैं। रहमतपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पूनम देवी, प्रिस कुमार, स्वाति देवी, प्रह्लाद कुमार, दीपा कुमारी, सजुआ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी जहुरी रजक, जोरारी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी काशीम राज, रंजन कुमार यादव, मु. शकील आलम, मकवा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गौरी देवी, मीना देवी, मनीषा कुमारी, मंजू देवी, असरगंज पंचायत से मुखिया प्रत्याशी ओम प्रकाश साह, स्याज ठाकुर ने पर्चा भरा। रहमतपुर पंचायत समिति सदस्य संतोष कुमार शुक्ला, गौरव कुमार शंभू मंडल सहित 23, सरपंच पद के प्रत्याशी असरगंज पंचायत रिकू देवी, सोनम देवी, अमैया पंचायत के सरपंच प्रत्याशी नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, उधानंद, नवल किशोर, जोरारी पंचायत रूपन रविदास, राम जन पासवान, सजुआ पंचायत के सरपंच प्रत्याशी सीताराम यादव, रविद्र कुमार, रहमतपुर पंचायत की सरपंच प्रत्याशी राज कुमार साह, स्मिता झा, किशन कुमार, अशोक कुमार साह 14 वार्ड सदस्य ने पर्चा भरा। दूसरी ओर तारापुर अनुमंडल क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 का नामांकन के पहले दिन चार प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष पर्चा दाखिल किया। पर्चा दाखिल करने वालों में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल वैद्य, अनिल कुमार सिंह, हरिनंदन सिंह व विनोद कुमार शामिल है।

chat bot
आपका साथी