लंबित स्वास्थ्य सुविधा को भी शीघ्र चालू करें

मुंगेर। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन एवं आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरूवा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:04 PM (IST)
लंबित स्वास्थ्य सुविधा को भी शीघ्र चालू करें
लंबित स्वास्थ्य सुविधा को भी शीघ्र चालू करें

मुंगेर। बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन एवं आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरूवार को डीएम नवीन कुमार ने सदर अस्पताल सहित जिले के कई स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सदर हॉस्पिटल में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा का मुआयना करने के साथ-साथ लंबित स्वास्थ्य सुविधा को भी चालू करने का निर्देश दिया। उन्होंने आरटीपीसीआर लैब का निरीक्षण किया। तकनीकी कर्मियों ने बताया कि पूरी तरह से लैब तैयार हैं। जून को वर्चुअल डेमो के साथ 29 जून को इसे उद्घाटित कर दिया जाएगा।

डीएम ने बताया कि अब कोरोना के परिणाम के लिए भागलपुर एवं पटना से रिजल्ट आने का इंतजार नहीं करना होगा। आरटी पीसीआर लैब के चालू हो जाने से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा लोगों को अपने जिले में ही मिलने लगेगी। उन्होंने बिजली वेटिग रूम , सीसीटीवी कैमरा जो कम से कम 20 दिन का बैकअप दे, उसे स्थापित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सेपरेट ग्रिड से जोड़ने का निर्देश दिया। ब्लड बैंक के सेपरेटर यूनिट का भी निरीक्षण किया। जिसे आगामी सप्ताह में चालू कर दिया जाएगा । डायलिसिस सेंटर को भी एक सप्ताह में उद्घाटित कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने सदर हॉस्पिटल एवं जीएनएम स्कूल में लगाए जा रहे हैं ऑक्सीजन गैस प्लांट कंसंट्रेटर का भी निरीक्षण किया। एजेंसी को तीव्र गति से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। 10 दिनों के अंदर दोनों स्थानों पर ऑक्सीजन आपूर्ति कर दी जाएगी। पूरे जिले में डेढ़ सौ बेड ऑक्सीजन प्लांट से जुड़ेंगे। उन्होंने तारापुर खरगपुर में भी ऑक्सीजन युक्त बेड बनाने की बात कही। वे ओपीडी इमरजेंसी प्रसव वार्ड शिशु वार्ड महिला वार्ड एनआरसी सेंटर आदि का भी निरीक्षण किया। एनआरसी सेंटर पर बच्चों की कम उपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की । आईसीडीएस डीपीओ को निर्देश दिया कि सभी प्रखंडों से कुपोषित बच्चों को एनआरसी सेंटर पर लाएं। विभिन्न विभागों के जर्जर भवन को ठीक करने के लिए बीएमएसआईसीएल से पत्राचार करने का निर्देश दिया। स्थानीय जिला स्कूल में बनाए गए कोरोना टीकाकरण सेंटर का निरीक्षण किया। कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी लोगो से अपील किया की कोरोना अभी गया नहीं। अनावश्यक बाहर न निकले, मास्क का प्रयोग करें।

chat bot
आपका साथी