योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को मिले : नवीन

मुंगेर। डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:26 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:26 PM (IST)
योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को मिले : नवीन
योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को मिले : नवीन

मुंगेर। डीएम नवीन कुमार ने बुधवार को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें कार्य संस्कृति के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने प्रशासन के मूलभूत उद्देश्य को बताते हुए कहा कि समाज के निचले और अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे, यही हमारी कार्य की सार्थकता है। इसके लिए उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें साफ सफाई एवं फर्नीचर सही ढंग से रखरखाव एवं संचिका का ससमय निष्पादन बिहार सेवा संहिता के नियमानुसार करना सुनिश्चित करें । पुराने एवं अस्त हो चुके संचिका को लाल कपड़ों में बांधकर सही ढंग से रखें। सरकारी योजनाओं का लाभ सही लाभार्थी को मिले इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। सामाजिक सुरक्षा, कल्याण ,कृषि ,शिक्षा के बहुत सारे योजनाएं जो सीधे जनकल्याण से जुड़ी हुई है। उन्हें सही व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इसके बाद उन्होंने समाहरणालय के विभिन्न शाखों के प्रधान सहायकों के साथ उन्हें निर्देश दिया की संवेदनशील और सजग प्रशासन के लिए तत्पर रहें। कार्यालय में किसी प्रकार की संचिका लंबित नहीं रहे । कार्यालय में साफ सफाई नियमित रूप से होनी चाहिए। सीमित संसाधन का बेहतर उपयोग करें। आगंतुकों एवं आम जनमानस से कार्यालय में संवेदन के साथ उनकी बातों को सुने । उनके समस्या का समाधान करें । बैठने की व्यवस्था भी रहनी चाहिए। सभी कर्मियों की भाषा, वेशभूषा, हाव भाव मर्यादित और कार्यालय संहिता के अनुरूप होनी चाहिए । हमारी पदेन और नैतिक जिम्मेवारी है कि उनकी समस्याओं को सुने और नियमानुसार कार्यवाही करें।

chat bot
आपका साथी