राजकीय बुनियादी विद्यालय खड़गपुर का नाम नंदलाल बसु विद्यालय हो : रामचरित्र

मुंगेर। कला जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने वाले हवेली खड़गपुर में जन्मे क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 07:45 PM (IST)
राजकीय बुनियादी विद्यालय खड़गपुर का नाम नंदलाल बसु विद्यालय हो : रामचरित्र
राजकीय बुनियादी विद्यालय खड़गपुर का नाम नंदलाल बसु विद्यालय हो : रामचरित्र

मुंगेर। कला जगत में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करने वाले हवेली खड़गपुर में जन्मे कूची के पुरोधा आचार्य नंदलाल बसु ने प्रारंभिक शिक्षा राजकीय बुनियादी विद्यालय हवेली खड़गपुर में ही हुई थी। लेकिन हवेली खड़गपुर में उनके निशानी के तौर पर एक आदमकद प्रतिमा हवेली खड़गपुर हाट चौक पर है और कुछ भी नहीं। उक्त बातें सेवानिवृत प्राचार्य प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि आचार्य नंदलाल बसु के प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले राजकीय बुनियादी विद्यालय, आचार्य नंदलाल बसु चौक से मणि नदी होते हुए राजकीय बुनियादी विद्यालय पथ तथा सछ्वावना घाट का नाम नंदलाल बसु के नाम पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नंदलाल बसु के बारे में बापू ने भी कहा था कि नंदलाल बसु ने मेरी कल्पना को साकार कर दिया है। वे सृजनात्मक कलाकार हैं। नंदलाल बसु ने भारतीय संविधान की मूल प्रति को कुल 22 चित्रों से सजाया है । इतना ही नहीं नयी दिल्ली स्थित 'नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट' में इनकी 7000 कृतियां संग्रहित है । नंदलाल बोस ने राष्ट्रीय पुरस्कारों जैसे भारत रत्न और पद्मश्री के प्रतीक भी बनाए। उनके कलाकृति की वजह से उन्हें वर्ष 1958 में पदम भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था। कला के बदौलत देश-विदेश के अनेक पुरस्कारों से हुए पुरस्कृत हुए उनके नाम पर विश्व प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान शांतिनिकेतन (पश्चिम बंगाल) में कला दीर्घा भी बना हुआ है। वे आजीवन शांतिनिकेतन में कला संकाय के प्राध्यापक भी रहे थे। ऐसे महान विभूति को इनकी ही धरती पर इन्हें उपेक्षित किया जा रहा है। हालांकि पिछले वर्ष तत्कालीन एसडीओ संजीव कुमार ने नगर भवन का नाम आचार्य नंदलाल बसु करने की घोषणा की। लेकिन वह भी पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि स्थानीय बुद्धिजीवियों, कवियों, कलाप्रेमियों सहित गणमान्य नागरिकों ने विश्व प्रसिद्ध शिल्पकार आचार्य नंदलाल बसु की धरती पर इनके नाम से लगातार ऑडिटोरियम, कला महाविद्यालय, स्टेडियम आदि बनाने की मांग करती रही है । उन्होंने कहा कि महान विभूति आचार्य नंदलाल बसु के नाम से हवेली खड़गपुर में ऑडिटोरियम बनाने को लेकर जिलाधिकारी को नवंबर 2019 में पत्र दिया गया था। लेकिन इस दिशा में आज तक कोई पहल नहीं हो पाया है । उन्होंने जिलाधिकारी से इस दिशा में पहल करने का अनुरोध किया है ।

-------------------------

नगर भवन का जीर्णोद्धार किया जाना है । बोर्ड की मासिक बैठक जल्द ही होने वाली है । बैठक में नगर भवन के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव पारित किया जाएगा और जीर्णोद्धार होने के बाद नगर भवन का नाम आचार्य नंदलाल बसु के नाम से किया जाएगा । मृत्युंजय कुमार सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, हवेली खड़गपुर मुंगेर

chat bot
आपका साथी