खड़गपुर में 1010 लोगों को लगाया गया कोरोना टीका

मुंगेर। खड़गपुर में सोमवार को 1010 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जानकारी देते हुए सामु

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:55 PM (IST)
खड़गपुर में 1010 लोगों को लगाया गया कोरोना टीका
खड़गपुर में 1010 लोगों को लगाया गया कोरोना टीका

मुंगेर। खड़गपुर में सोमवार को 1010 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एलबी गुप्ता ने बताया कि मेगा टीकाकरण शिविर के दूसरे दिन पीएचसी हवेली खड़गपुर में मोबाइल टीम द्वारा 110 लोगों को टीका लगाया गया। जिनमे 18 से 44 के 70 जबकि 45 वर्ष से उपर की उम्र के 40 लोग शामिल थे। आरएसके में 80 लोगों को टीका लगा। जिनमें 18 से 44 के 80 और 45 से अधिक उम्र के 10 लोगों को टीका लगा। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़पुर में कुल 40 लोगों को टीका लगा। जिनमे 18 से 44 वाले 40 युवा को टीका लगा। एचडब्लूसी रतैठा में कुल 60 लोगों को टीका लगा। जिनमे 18 से 44 साल के 40 युवाओं को जबकि 45 से अधिक उम्र वाले 20 व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया गया। आरबीएसके में 250 लोगों को टीका लगाया गया। जिनमे 18 से 44 वर्ष की आयु वाले 150 और 45 से अधिक उम्र वाले 100 लोगों को टीका लगा। स्वास्थ्य केंद्र बढ़ौना में 140 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष के 100 एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 40 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्र प्रसंडो में 40 लोगों को टीका लगाया गया । जिसमें 18 से 44 वर्ष के 30 युवा एवं 45 से अधिक की उम्र के 10 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्र गालिमपुर में 140 लोगों को टीका लगाया गया । जिसमें 18 से 44 वर्ष के 130 युवा एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 10 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्र मंझगांय में 90 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष के 60 युवा एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के 30 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य केंद्र दरियापुर वन में 50 लोगों को कोरोना टीका लगाया गया। जिसमें 18 से 44 वर्ष के 40 युवा एवं 45 से अधिक उम्र के 10 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया । इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक उमेश कुमार और प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक नवल किशोर ने बताया कि 18 से 44 साल के 740 युवाओं को टीका लगाया गया। जबकि 45 साल से अधिक उम्र वाले 270 लोगों को पहला और दूसरा डोज सहित टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी