कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए टीकाकरण सबसे अचूक हथियार : डीएम

मुंगेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:41 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:41 PM (IST)
कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए टीकाकरण सबसे अचूक हथियार : डीएम
कोरोना संक्रमण पर प्रभावी अंकुश के लिए टीकाकरण सबसे अचूक हथियार : डीएम

मुंगेर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार बड़े पैमाने पर कोरोना जांच एवं टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में शत प्रतिशत टीका अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय बना कर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, जीविका, स्वास्थ्य, आईसीडीएस कर्मी टीकाकरण कार्य में जुटे हुए हैं। 45 से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों के लिए 31 टीका स्थल तथा 18 प्लस के लिए 11 टीका स्थल कार्यान्वित है। इसके अतिरिक्त डोर टीका एक्सप्रेस भी नगर निकाय में चलाए जा रहे हैं। प्रतिदिन काफी संख्या में टीकाकरण किया जा रहा है। अबतक 18 वर्ष से अधिक उम्र के 35 हजार 595 और 45 वर्ष से अधिक उम्र के 42 हजार 161 लोगों ने टीका ले लिया है। डीएम रचना पाटिल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए टीकाकरण सबसे सुरक्षित और मजबूत हथियार है। उन्होंने कहा कि स्वयं, अपने परिवार, अपने राष्ट्र को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीका अवश्य लगाएं तथा घर से बाहर निकले तो मास्क का प्रयोग और सामाजिक दूरी का अनुपालन भी अवश्य करें। डीएम के निर्देश पर बीते दिनों समाहरणालय, अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिजनों द्वारा भी टीका लिया गया। समाज के सभी वर्ग एवं हिस्से सभी को टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। सभी स्तरों पर टीकाकरण तेजी से हो रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा सोमवार को विभिन्न टीकाकरण सत्र स्थल का निरीक्षण किया गया। डीएम ने जिला स्कूल, आईटीसी नीतिबाग, पंचायत संघ तथा अन्य स्थलों पर चल रहे टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने जिला स्कूल में ऑब्जरवेशन रूम की व्यवस्था सु²ढ़ करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार भारती उपस्थित थे। ...................

निर्धारित समय के बाद दुकान खुले रहने पर की गई कार्रवाई जागरण संवाददाता, मुंगेर : बिहार सरकार द्वारा प्रतिबंधित समय अवधि का उल्लंधन करने पर सोमवार को डीएम रचना पाटिल के निर्देश पर कई दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। डीएम के निर्देश पर सुरेंद्र जेनरल स्टोर को सील कर दिया गया। वहीं, न्यू ब्यूटी गिफ्ट सेंटर, गुलजार पोखर से पांच हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। नीलम चौक स्थित रिकू कुमार मिठाई दुकान, इब्राज मीट दुकान, विनोद केशरी जनरल स्टोर, निजामउद्दीन जनरल स्टोर के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी