दुआ में हर तरफ से उठे हाथ, जल्द बदलेंगे हालात

मुंगेर। संकल्प बेहतर हो तो बाधाएं भी रास्ता नहीं रोक पाती है। यह बातें सोमवार को एक बार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 06:17 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 06:17 PM (IST)
दुआ में हर तरफ से उठे हाथ, जल्द बदलेंगे हालात
दुआ में हर तरफ से उठे हाथ, जल्द बदलेंगे हालात

मुंगेर। संकल्प बेहतर हो, तो बाधाएं भी रास्ता नहीं रोक पाती है। यह बातें सोमवार को एक बार फिर से चरितार्थ हुई। सोमवार को घड़ी ने दस बजने का इशारा किया और मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। कोरोना संक्रमण के दौरान मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने और कोरोना से अब भी जंग लड़ रहे बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना से दैनिक जागरण की ओर से सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। जागरण के इस कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प मुंगेर के लाखों लोगों ने किया। एकबारगी लगा जैसे बारिश सभी प्रयासों पर पानी फेर देगा। लेकिन, 10.55 बजे बारिश थम गई। 11 बजते ही जो जहां थे, वहीं खड़े हो गए। सभी ने कोरोना के दौरान जान गवांने वालों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना की।

तारापुर : महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष अधिवक्ताओं ने विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष हरे कृष्ण वर्मा के नेतृत्व में रमाकांत रमन, राजीव कुमार वर्मा, रणवीर सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, महेश कुमार, अशोक यादव, अंबिका प्रसाद सिंह सहित कई लोगों ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में शामिल होकर कोरोना संक्रमण से मृतकों को मौन श्रद्धांजलि दी। तारापुर थाना पर अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एएसआई विनोद कुमार ने भी दो मिनट का मौन रखा। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गनेली शाखा के समक्ष जदयू नेता निर्मल कुमार सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में समर्थकों ने सर्वधर्म प्रार्थना में भाग लिया। कार्यक्रम में संतोष कुशवाहा, छोटू कुमार, अवध कुमार, सौरभ सोनू, पीयूष कुमार आदि मौजूद थे। मुस्लिम बहुल गाजीपुर गांव में राजद प्रखंड अध्यक्ष रफीउज्जमा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने दैनिक जागरण के अभियान को अपना समर्थन दिया। जिसमें मु एजाज, मु जीशान, मु. टुन्ना, मु. शमी आलम, मु. नौशाद, मु. नासिर आदि मौजूद थे। जिला परिषद सदस्य सह राजद नेता मंटू यादव के नेतृत्व में समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वधर्म प्रार्थना सभा में भाग लेकर अपने से बिछड़े लोगों को मौन श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नितेश कुमार, मु. एजाज, रंजन कुमार, बबलू, अभिनव, ज्ञानेंद्र, मिथिलेश, गिरधारी, जितेंद्र, शुभम सनी आदि मौजूद थे। रामाशीष भवन में लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश कुमार सिंह ने समर्थकों संग प्रार्थना सभा में भाग लिया।

शकुनी चौधरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक इंजीनियर रोहित चौधरी की अध्यक्षता में भी दैनिक जागरण द्वारा आहूत सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। संस्थान के सचिव धर्मेंद्र कुमार, प्राचार्य डॉ. राकेश रंजन, शकुनी चौधरी द इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक अमृता चौधरी, विभागाध्यक्ष मु. सोहैल कमर, प्रो. प्रमोद पाठक, विकास कुमार, कुणाल चौधरी, मु. तारिक, मनीष पाठक, सोनिका कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्रीराम कुमार आदि ने मोमबत्ती जला कर कोरोना संक्रमण के दौरान मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बरियारपुर : कल्याणपुर में यूथ क्लब एवं श्री राम सेना, नया छावनी में क्रिकेट ग्रुप एनवाईसी, सरस्वती नगर में महादेव पूजा समिति, नीरपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सज्जन, करहरिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया सुनील सोलंकी, परिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल सहित कई संगठनों ने कोरोना वारियर्स के रूप में काम करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों तथा कोरोना बीमारी के कारण मृत्यु हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। वहीं, कोरोना पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। यूथ क्लब के विपुल दुबे ने कहा कि दैनिक जागरण का यह कार्यक्रम पीड़ित मानवता की सेवा के लिए है । मुखिया सुनील सोलंकी, संजीव कुमार सज्जन, सरिता कुमारी, संजय शर्मा आदि ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया। टेटिया बम्बर : दैनिक जागरण की ओर से प्रखंड मुख्यालय स्थित कलाली चौक बम्बर में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में राजनीतिक दल, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने कोरोना संक्रमण के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अविनाश कुमार उर्फ छोटू मंडल ने कहा कि दैनिक जागरण का अभियान सराहनीय एवं प्रशंसनीय है। वहीं मशरूम लेडी वीणा देवी ने कहा कि दैनिक जागरण बराबर सामाजिक सरोकारों से संबंधित विषय उठाते रहा है। इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष राम मोहन केसरी, प्रखंड भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र प्रसाद केसरी, सेवानिवृत्त शिक्षक राजेश कुमार, समाजसेवी रमन कुमार रंजन, श्रीकांत सिंह, नवनीत कुमार, संतोष केसरी, परशुराम केसरी, शंभू भगत, राजीव शर्मा, चंद्रशेखर मांझी आदि मौजूद थे। हवेली खड़गपुर: दैनिक जागरण की ओर से आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना में हवेली खड़गपुर क्षेत्र के विभिन्न संगठन व धार्मिक संस्थाओं ने भाग लिया है। नगर के लालू एकता पार्क चौक के समीप प्रज्ञा सैमसंग केयर परिसर में चेंबर ऑफ कॉमर्स सदस्यों द्वारा प्रार्थना सभा की गई। जिसकी अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष संजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर आपात चेयरमैन अशोक कुमार साह, सचिव सुरेश बाजोरिया सह सचिव शंभू केसरी, किशोर अग्रवाल, कैलाश केसरी उर्फ काशी, संदीप टिवडेवाल, ललन कुमार आदि सदस्य मौजूद थे। वही खास बाजार में गायत्री परिवार सदस्यों द्वारा कोरोना काल के दौरान हुए मृत लोगों आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया। काली मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शाखा हवेली खड़गपुर द्वारा प्रार्थना सभा की गई। कार्यक्रम में नगर सह मंत्री अंकित जायसवाल, कोषाध्यक्ष अविनाश केसरी, सोनू कुमार, राजीव कुमार, दीपक यादव, सत्यम निराला, विक्की राय, राजीव नयन, शुभम केसरी आदि शामिल थे। नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर कोरोना काल में असमय काल की गाल में समाए लोगों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, कोरोना पीड़ितों के जल्द स्वस्थ होने की कामना को लेकर ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर नगर परिषद पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना ने हमारे कई योद्धाओं, परिचितों, शुभचितकों सहित आमलोगों की जिदगी असमय छीन ली है । हम उनके प्रति श्रंद्धाजलि अर्पित करते हैं । साथ ही कोरोना से पीड़ित लोगों के स्वस्थ होने की कामना करते हैं। एससीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य सिंह ने दैनिक जागरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम सर्वधर्म प्रार्थना सभा की काफी प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह का आयोजन कर कोरोना काल में अपनों को खोने वाले लोगों के दर्द को बांटने का काम किया है । इस अवसर पर शिक्षक केशव कुमार सिंह, स्मृति सिन्हा,धनंजय शर्मा, शिवाकांत ओझा, प्यारे राजहंस, पंचानंद पंडित, रवि कांत आदि मौजूद थे। नगर के गौशाला मार्केट में समाजसेवी रेखा सिंह चौहान की अगुवाई में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुन्ना गोस्वामी, मुन्ना साह, मु. सलीम, मु. सलमान, सुरेंद्र यादव, राजकुमार सहित अन्य मौजूद थे । वही बड़ी दुर्गा मंदिर के परिसर में प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता बड़ी दुर्गा प्रबंध समिति के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने किया । नगर के पश्चिम अजीमगंज में छात्र राजद की ओर से कोरोना काल मे काल की गाल में समा गए कोरोना योद्धाओं एवं आमलोगों के लिए श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता छात्र राजद जिला अध्यक्ष ईशु यादव ने की। कार्यक्रम में अनिकेत राज, अभिषेक कुमार, विभाष कुमार, राजू, टीपू, सोनू सहित अन्य मौजूद थे । धरहरा : सामाजिक कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। मनीष कुमार, बादल सिंह, संजीव सिंह, संजीत कुमार, अरुण सिंह, अभिजीत सिंह आदि ने श्रद्धांजलि दी। हेमजापुर : दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा हेमजापुर में शाखा प्रबंधक अमित कुमार 'अभिनव' के नेतृत्व में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। दो मिनट का मौन रख बैंक अधिकारियों ने मानवीय संवेदना प्रकट करते हुए कोरोना काल में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी। प्रार्थना सभा में प्रभास प्रसाद 'कमल', मुकेश कुमार सिंह, बैंक मित्र उदय कुमार, और शीला देवी सहित कई बैंक ग्राहक भी उपस्थित थे।

------------------- मील का पत्थर साबित होगा दैनिक जागरण का सर्व धर्म प्रार्थना सभा

जमालपुर : दैनिक जागरण द्वारा आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में धर्म दल के विभेद की दीवार गिर गई। सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने एक मंच पर आ कर कोरोना संक्रमण के दौरान मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी। वहीं, कोरोना से अब भी जंग लड़ रहे बीमार लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने के लिए प्रार्थना की। गायत्री शक्तिपीठ में भी गायत्री अग्निहोत्र यज्ञ में मृत आत्मा की शांति के लिए आहुतियां अर्पित की गई। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर एसआरपी आमिर जावेद के निर्देश पर रेल थानाध्यक्ष अरविद कुमार अपनी पूरी टीम के साथ मृत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की। बंगाली दुर्गा स्थान जमालपुर में आयोजित प्रार्थना सभा में सर्वधर्म समभाव का झलक दिखा। जहां हिदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के धर्मगुरु ने एक साथ कार्यक्रम में शिरकत की। महंत नरसिंह दास, ग्रंथि अयोध्या सिंह, इमाम मुजाहिद आलम, गायत्री परिवार के मनोज मिश्रा के अलावे शहर के सामाजिक राजनीतिक नेता, कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, छात्र, नौजवान के अलावे लायंस क्लब, रेड क्रॉस सोसाइटी, ऑल इंडिया एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन, पटेल सेवा संघ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विद्यार्थी परिषद, लायंस क्लब, विश्व हिदू परिषद, स्वाति सोसाइटी, भाजपा, राजद, यूनियन नेता शिक्षाविदों ने मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा और शांति पाठ किया। इस दौरान गायत्री शक्तिपीठ के व्यवस्थापक वासुदेव पुरी ने कहा कि दैनिक जागरण समूह का सत्प्रयास पीड़ित मानवता को त्राण देने वाला है। इस सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होगी और विभीषिका का उन्मूलन होगा। उपजोन प्रतिनिधि मनोज मिश्र सामाजिक सछ्वाव, मानवीय संवेदना और अध्यात्मिक संस्कृति के उन्नयन का संदेश देने वाले ऐसे उत्कृष्ट आयाम को गायत्री मिशन सहयोगपूर्ण सराहना करता है। प्रार्थना और यज्ञ में अवसाद को दूर कर स्वास्थ्य प्रादन करने की क्षमता है। यज्ञ एवं प्रार्थना सभा में प्रो. राजीव नयन, फिल्म अभिनेता जय प्रकाश सिंह बादल, सरदार बलविदर सिंह अहलूवालिया, वार्ड पार्षद राकेश तिवारी, सुरेश मंडल, छात्र नेता विक्की आनंद, सुभाष मंडल, चैंबर अध्यक्ष मनीष कुमार, सचिव प्रदीप अग्रवाल, गिरधर शंघाई, संजीव फिटकरी वाला, राजीव कुमार, रामजीवन मंडल, राजेंद्र विश्वकर्मा, भाजपा नेता लालमोहन गुप्ता, प्रह्लाद घोष, सुधांशु कुमार, मंटू मंडल, रणधीर गुप्ता, राजेंद्र पंडित, राजेश रमन उर्फ राजू यादव, अनिमेष चौरसिया, राज रंजन, पंकज कुमार, अमृत, राजू,भरत किशोर पोद्दार,राजेंद्र पंडित ,शंभू सिंह, जमुना प्रसाद सिंह, मुकुल प्रकाश पाठक ,प्रमोद पासवान, चंदन पासवान,दीपक ,सूरज ,एस.डी.प्रसाद ,शिव प्रसाद गुप्ता आदि ने भाग लिया। संग्रामपुर : दैनिक जागरण की पहले पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में प्रखंड के विभिन्न संगठन, राजनीतिक दलों के सदस्यों ने भाग लिया। प्रखंड के सभी दस पंचायतों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन हुआ। ग्रामीण विकास फाउंडेशन नवगांई के अध्यक्ष ठाकुर अनुरंजन सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक त्राशदी बन गया। इस काल में कितने लोग अपने परिवार, साथियों से बिछड़ गए। कोरोना अभी भागा नहीं है, उसका रफ्तार कम हो गया है। इस परिस्थिति में दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। सेंट मेरी इंलिश स्कूल के प्राचार्य एलोसियस के जिन्स, समाजसेवी राजेश कुमार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। असरगंज : प्रखंड क्षेत्र के विक्रमपुर दुर्गा मंदिर के प्रांगन में असरगंज जिला परिषद सदस्य अनिल वैध की अध्यक्षता में कोरोना महामारी में मरे लाखों लोगों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई । कैंडिल जलाकर दिव्यगंत आत्मा को श्रद्धांजर्लि अर्पित की गई। इस अवसर पर मनोज यादव, संजय यादव, विराट बारिश ,गोलू कुमार ,कैलाश सिंह,बंटी, संजय सिंह आदि मौजूद थे। सूरजूराम ठाकुरबाड़ी में कोरोना से मरे लोगों की आत्मा की शांति के लिए डॉ. मंगलनाथ पाठक की अध्यक्षता में हवन यज्ञ किया गया । वहीं संयाल साधन धाम में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां डॉ. मंगलनाथ पाठक ने गीता पाठ किया गया । इस अवसर पर केशव कृष्ण पाठक , शाश्वत कृष्ण पाठक आदि उपस्थित थे। प्रखंड राजद कार्यालय में राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय पंजियारा द्वारा राजद कार्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव चंदन पूर्वे, पंकज पजियारा, मनोज कुमार, विकास कुमार, विनय कुमार, राजीव यादव आदि मौजूद थे। मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स शाखा असरगंज में चैंबर अध्यक्ष अशोक पंजियारा , सचिव लालबहादूर साह , सुबोध साह ने कोरोना से मरे लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। असरगंज मुख्य बाजार के सरस्वती स्थान में असरगंज ग्राम पंचायत के मुखिया प्रोफेसर दिलीप कुमार रंजन के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर और कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मनोहर प्रसाद साह, भाजपा के प्रखंड महामंत्री पंकज कुमार दास, वार्ड सचिव धनंजय कुमार, वार्ड सचिव राजेश कुमार, अति पिछड़ा मंच के प्रखंड अध्यक्ष रंजन कुमार, वार्ड सदस्य शंभू कुमार, वार्ड सचिव सुमन सौरभ, उप मुखिया नीलम देवी, सदानंद ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी