कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नींबू, माल्टा एवं संतरा की बढ़ी मांग, कीमत में उछाल

मुंगेर। गर्मी के मौसम में नींबू माल्टा व नारंगी की मांग बढ़ जाती है। लेकिन इस बार गर्मी के सा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:03 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:03 PM (IST)
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नींबू, माल्टा एवं संतरा की बढ़ी मांग, कीमत में उछाल
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नींबू, माल्टा एवं संतरा की बढ़ी मांग, कीमत में उछाल

मुंगेर। गर्मी के मौसम में नींबू, माल्टा व नारंगी की मांग बढ़ जाती है। लेकिन इस बार गर्मी के साथ ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण नींबू, माल्टा एवं संतरा की मांग काफी बढ़ गई है । जिसके कारण इसके दाम में दो गुना से तीन गुना तक उछाल आया है । हवेली खड़गपुर में थोक मंडी नहीं है। यहां के फुटकर विक्रेता संतोष, जैनुल, अरुण आदि का कहना है कि मुंगेर, भागलपुर के थोक मंडी से सामान लाकर बेचना पड़ रहा है । थोक मंडी में ही अधिक कीमत पर सामान खरीदना पड़ता है । पहले भी गर्मी के मौसम में नींबू, माल्टा एवं नारंगी की कीमत तेज रहती थी। लेकिन यह पहली बार हो रहा है, जब नींबू, माल्टा एवं नारंगी की कीमत में इतना उछाल आया है। गौरतलब है कि गर्मी के दिनों में नींबू, माल्टा एवं संतरा के दाम व मांग दोनों बढ़ जाती है । गर्मी में नींबू का उपयोग रसोई से लेकर शर्बत, सलाद में नींबू का रस मिलाया जाता है, जिससे वह और गुणकारी हो जाता है। लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं, इस कारण भी नींबू की मांग बढ़ी है । इधर धूप तेज होने और गर्मी बढ़ने के कारण भी लोग विटामिन ए, बी और सी की प्रचुर मात्रा होने के कारण नींबू का उपयोग करते हैं। वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण से बचने में नींबू और संतरे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में वरदान साबित हो रहा है । संतरे में विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। पर यहां काफी कम आवक के कारण लोगों को संतरा नहीं मिल रहा । लिहाजा लोग विटामिन सी के लिए नींबू का ही उपयोग कर रहे हैं । इसलिए मांग और दाम दोनों एक साथ बढ़ गए हैं ।

-----------

सामान 15 दिन पूर्व की कीमत वर्तमान कीमत

नींबू 5 रुपये प्रति पीस 10 रुपये प्रति पीस

संतरा 100 रुपये किलो 200 रुपये किलो

माल्टा 70 रुपये किलो 160 रुपये किलो

chat bot
आपका साथी