बाजार में नहीं हो रहा कोरोना को लेकर जारी नए गाइडलाइन का अनुपालन

मुंगेर। कोरोना संकट को लेकर जारी किए गए नियम का पालन करवाने को लेकर बाजार में पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:59 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:59 PM (IST)
बाजार में नहीं हो रहा कोरोना को लेकर जारी नए गाइडलाइन का अनुपालन
बाजार में नहीं हो रहा कोरोना को लेकर जारी नए गाइडलाइन का अनुपालन

मुंगेर। कोरोना संकट को लेकर जारी किए गए नियम का पालन करवाने को लेकर बाजार में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पैदल मार्च कर दुकानदारों को नई गाइडलाइन के अनुसार दुकान खोलने एवं बंद करने के सख्त निर्देश दिए।

शहर के जुबली बेल चौक से बीडीओ राजीव कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार दल बल के साथ बाजार में निर्धारित समय पर दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतरे। इस दौरान अधिकारियों ने दुकान खुलने एवं बंद करने के लिए निर्धारित समय का अनुपालन करने के सख्त निर्देश दुकानदारों को दिए। अधिकारियों ने कहा कि जो व्यवसायी प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनकी दुकानों को सील भी किया जाएगा। शहर में पैदल मार्च के दौरान योग माया बड़ी दुर्गा मंदिर के ऊपर बने कांप्लेक्स में कई ब्यूटी पार्लर एवं सिगार की दुकान नियम कानून को ताक पर रखकर खोले जाने के मामले को लेकर जब बीडीओ राजीव कुमार एवं थानाध्यक्ष ने सख्त रूख अपनाया, तो फटाफट दुकानों के शटर गिरने लगा। वहीं, ब्यूटी पार्लर की दुकान में भीड़ को लेकर दुकान के मालिक का भी क्लास लगाते हुए बीडीओ ने कहा कि शहर संक्रमण के दौर से गुजर रहा है, आप लोग संक्रमण का मजाक बना रहे हैं। जल्द ही दुकान बंद करें नहीं तो दुकान सील करवाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। इतना बोलने के बाद तमाम ब्यूटी पार्लर का शटर डाउन होने लगा। इसके अलावे बराट चौक पर दवाई दुकान में उमड़ी लोगों की भीड़ को देख बीडीओ ने संबंधित दुकानदार को शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी