मनरेगा से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार

मुंगेर। वैश्विक महामारी करोना को लेकर एक बार फिर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 07:57 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 07:57 PM (IST)
मनरेगा से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार
मनरेगा से प्रवासी मजदूरों को रोजगार देगी सरकार

मुंगेर। वैश्विक महामारी करोना को लेकर एक बार फिर भारी संख्या में प्रवासी मजदूर अपने-अपने घर रेल एवं सड़क मार्ग से पहुंचने लगे हैं। प्रवासी मजदूरों को सरकार मनरेगा के माध्यम से रोजगार देने की तैयारी में जुट गई है। इसी मामले को लेकर प्रखंड कार्यालय में पंचायत सचिव एवं कार्यपालक सहायक के साथ बीडीओ राजीव कुमार ने बैठक की। बैठक में उपस्थित प्रखंड के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर से देश में विकराल रूप ले चुका है। डर एवं भय के माहौल में जी रहे प्रवासी मजदूर महानगरों से निकलकर अपने गांव शहर की ओर चल पड़े हैं। ऐसी परिस्थिति में प्रवासी मजदूर की गतिविधि पर नजर रखते हुए उनकी उनके जांच से लेकर रोजगार का प्रबंध जिला प्रशासन की ओर से किया जाना है। इसी आलोक में प्रखंड के 10 पंचायत के पंचायत सचिव के अलावे सहायक को विशेष रुप से संबंधित पंचायत के मुखिया एवं वार्ड सदस्यों से इस दिशा में सहयोग करने को कहा गया है। बैठक के दौरान बीडीओ ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों का डिटेल जानने को लेकर सभी पंचायत सचिव और कार्यापालक सहायक एक फाइल तैयार करें। इसके अलावा प्रत्येक परिवार को छह मास्क जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी तैयारी की जा रही है। बैठक में पंचायत सचिव बालेश्वर प्रसाद यादव, देवेंद्र कुमार, कपिल देव दास, धर्मेंद्र शर्मा, तकनीकी सहायक विशाल कुमार, लेखापाल विभा कुमारी, आरती कुमारी, कार्यपालक सहायक वीणा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, सरोज देवी सहित कई शामिल थी।

chat bot
आपका साथी