अतिक्रमण मुक्त कराए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण को लेकर बढ़ा विवाद

मुंगेर। थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में एक गुट द्वारा बजरंगबली की मूर्ति को मंदिर में रखकर ताला लगा द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:51 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:51 PM (IST)
अतिक्रमण मुक्त कराए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण को लेकर बढ़ा विवाद
अतिक्रमण मुक्त कराए गए जगह पर फिर से अतिक्रमण को लेकर बढ़ा विवाद

मुंगेर। थाना क्षेत्र के खड़िया गांव में एक गुट द्वारा बजरंगबली की मूर्ति को मंदिर में रखकर ताला लगा दिए जाने के विरोध में दूसरे गुटों के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस घटना को लेकर दो गुटों में दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही। तनाव की सूचना मिलने पर दिन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन एवं सीओ जयप्रकाश स्वर्णकार पहुंचे तथा मामले को सुलझाने की कोशिश की। लेकिन दोनों पक्ष में किसी पक्ष के लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। वरीय पदाधिकारियों को सूचना मिलने पर सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा, एसडीपीओ नंद जी प्रसाद आदि खड़िया गांव पहुंचे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूरे मामले की जानकारी ली। लोगों ने बताया कि जिस जगह मंदिर में मूर्ति को बंद कर रखा गया, वहां पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए पूर्व में जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। अतिक्रमण मुक्त के दौरान ही उक्त स्थल पर रखे हनुमान जी के मंदिर को ग्रामीणों ने स्वयं तोड़कर मूर्ति को हटाकर अन्यत्र रख दिया था। प्रशासन द्वारा दूसरे गुटों के भी अतिक्रमण को हटवाया गया था। बाद में एक गुट द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया। जिसके बाद दूसरे गुटों के लोगों ने हनुमान जी के मूर्ति को उसी जगह लाकर रख दिया। जिसको देखते हुए एक पक्ष के लोगों ने मूर्ति को अतिक्रमण स्थल के बगल में बने मंदिर में रखकर ताला लगा दिया। एसडीओ खगेश चंद्र झा ने लोगों से मंदिर का ताला खोलकर मूर्ति वापस दूसरे गुटों को देने के लिए कहा। काफी समझाने के बाद एक गुट के लोगों ने मंदिर के ताले को तोड़कर मूर्ति दे दिया। जिसे लेकर दूसरे पक्ष के लोग पुन अतिक्रमण स्थल के समीप मूर्ति को रखने लगे। इसके बाद फिर से दोनों पक्ष के बीच विवाद बढ़ने लगा। एसडीओ द्वारा समझाए जाने पर मूर्ति को पुन: हटाया गया। बताते चलें कि कुछ दिनों पूर्व पंचायत सरकार भवन के लिए उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था। बाद में कुछ लोगों द्वारा फिर से उक्त जगह का अतिक्रमण कर लिया गया। जिसके कारण दूसरे पक्ष के लोग अंदर ही अंदर आक्रोशित थे। एक पक्ष के लोगों का कहना था कि वे लोग अतिक्रमण हटा लेंगे, लेकिन मकान वाले का अतिक्रमण प्रशासन ने अबतक क्यों नहीं हटाया। एसडीओ ने अतिक्रमण कर रहे लोगों से कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें। वहीं, जिन लोगों ने पुन अतिक्रमण किया है, उन पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उक्त स्थल पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा । इसके पूर्व दिन भर दोनों गुटों में काफी तनाव बना रहा। दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे को देख लेने की धमकी देते रहे।

chat bot
आपका साथी