बढौनियां चौक के समीप कार पलटी, एक जख्मी

मुंगेर। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के पास बढौनियां चौक के समीप सुल्तानगंज देवघर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:43 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:43 PM (IST)
बढौनियां चौक के समीप कार पलटी, एक जख्मी
बढौनियां चौक के समीप कार पलटी, एक जख्मी

मुंगेर। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के रामपुर गांव के पास बढौनियां चौक के समीप सुल्तानगंज देवघर मुख्य मार्ग पर संग्रामपुर की ओर से आ रही एक मारुति ओमनी कार संख्या जेएच 11 जेड 8814 असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार एक व्यक्ति का पैर टूट गया है। वहीं कार पर सवार अन्य व्यक्तियों को भी हल्की चोटें आई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी संग्रामपुर से तारापुर की ओर जा रही थी। अचानक चौक से पहले गाड़ी अपना संतुलन खो कर सड़क के पश्चिम गड्ढे में पलट गई। इसके उपरांत आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी को गाड़ी से बाहर निकाला। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना संग्रामपुर थाने को भी दी गई। पुअनि मु. असलम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सभी जख्मी इलाज के लिए दूसरी वाहन से तारापुर की ओर निकल गए थे। पुलिस बल के द्वारा गाड़ी को गड्ढे से निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई। वाहन चालक श्याम नारायण साव ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ गिरिडीह से सुल्तानगंज जा रहे थे। वहां से जल भर कर देवघर में पूजा करने का कार्यक्रम तय था। कार पर मेरे बगल वाली सीट पर मेरी चाची बैठी थी। वह अगली सीट पर बैठ कर सोई हुई थी। उनका चप्पल मेरे सीट के करीब आ गया था। उनके चप्पल को वापस उन तक देने में मेरा ध्यान कुछ देर के लिए हटा। जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे एक छोटे पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में जाकर गिर गई। गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से मेरे चाचा मित्तन साव का पैर टूट गया है। गाड़ी पर सवार अन्य व्यक्तियों को भी हल्की चोटें आई हैं। गाड़ी में कुल आठ व्यक्ति सवार थे। पुलिस बल के जवानों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को गड्ढे से बाहर निकाल कर संग्रामपुर थाना लाया है।

chat bot
आपका साथी