वाहन चेकिग के दौरान ऑटो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मुंगेर। सोमवार को दिन के करीब 10 बजे विशेष वाहन चेकिग अभियान के दौरान संग्रामपुर पुलिस को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:40 PM (IST)
वाहन चेकिग के दौरान ऑटो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार
वाहन चेकिग के दौरान ऑटो से बड़ी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

मुंगेर। सोमवार को दिन के करीब 10 बजे विशेष वाहन चेकिग अभियान के दौरान संग्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिसमें दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया है। जानकारी के अनुसार संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार एवं एसआइ राज नारायण अकेला के नेतृत्व में संग्रामपुर तारापुर मुख्य मार्ग के मौजमा गांव के समीप विशेष वाहन चेकिग अभियान चलाया जा रहा था। वाहन चेकिग के दौरान संग्रामपुर की ओर से एक ऑटो तारापुर की ओर जा रही थी। वाहन जांच के दौरान ऑटो जिसका नंबर बीआर 08 पी 3925 की जांच की गई। ऑटो के ऊपरी हिस्से के बॉडी को री मॉडिफाई कर बड़ा सा तहखाना बनाया गया था। टेंपो के बॉडी को इस तरह से बनाया गया था कि ऐसे देखने से कभी यह अंदाजा नहीं लगाया जा सकता था कि इस ऑटो में कहीं भी 500 बोतल देसी शराब रखा हो। पुलिस को टेंपो में शराब रखें होने का जब संदेह हुआ तो ऑटो के बॉडी को चेक करने के बाद उसमें 300 एमएल के 500 बोतल देसी शराब रखा हुआ था। वाहन और शराब को जप्त कर थाना लाया गया। शराब तस्करी में संलिप्त भागलपुर जिला के अकबरनगर थाना क्षेत्र के रामपुर कोठी गांव निवासी ऑटो चालक रितेश कुमार एवं ऑटो पर सवार एक अन्य व्यक्ति को मुंगेर जिला के बरियारपुर थाना क्षेत्र के सोतीपुर परिया निवासी फागो मंडल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि इस मामले से जुड़े अन्य शराब माफियाओं की संलिप्तता की गहनता से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी