जमालपुर में कोरोना विस्फोट, 74 नए मामले आए सामने

संवाद सूत्र जमालपुर (मुंगेर) जमालपुर में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। अलग-अलग केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:22 PM (IST)
जमालपुर में कोरोना विस्फोट, 74 नए मामले आए सामने
जमालपुर में कोरोना विस्फोट, 74 नए मामले आए सामने

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : जमालपुर में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। अलग-अलग केंद्रों पर किए गए कोरोना जांच में 74 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई। इस बात की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर और रेलवे स्टेशन जमालपुर पर एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना की जांच की गई। दोनों स्थानों पर मिलाकर कुल 310 लोगों की जांच की गई जिसमें 74 लोग संक्रमित पाए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। इधर, बुद्धिजीवियों ने कहा कि जब तक जमालपुर शहरी क्षेत्र को एक बड़ा कंटेनमेंट जोन घोषित कर लोगों की आवाजाही पर रोक नहीं लगा दी जाती है। तब तक कोरोना संक्रमण को रोका नहीं जा सकता है।

इधर, बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि जमालपुर शहर में पहले ही तीन बड़े कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिला प्रशासन से स्वीकृति मांगी गई है। उन्होंने बताया कि इन तीनों बड़े कंटेनमेंट जोन में छोटी केशवपुर, बलीपुर और नयागांव क्षेत्र शामिल है। इसके अतिरिक्त आज भी जिला मुख्यालय से तीन अलग कंटेनमेंट के लिए अनुमोदन मांगा गया है। इन तीन कंटेनमेंट जोन में ईस्ट कॉलोनी का एक हिस्सा, बड़ी दरियापुर और रामपुर कॉलोनी तथा रामपुर बस्ती शामिल है। उन्होंने आम लोगों से भी बगैर जरूरत घर से बाहर निकलने से परहेज करने की अपील की और कहा कि जब तक आम लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक कोरोना संक्रमण पर रोक लगा पाना संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी