पीएचसी में सुबह 9 बजे के बदले 11 बजे से शुरू हुई कोरोना जांच

मुंगेर। कोरोना संकट के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी व्यवस्था चरमरा कर रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:04 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:04 PM (IST)
पीएचसी में सुबह 9 बजे के बदले 11 बजे से शुरू हुई कोरोना जांच
पीएचसी में सुबह 9 बजे के बदले 11 बजे से शुरू हुई कोरोना जांच

मुंगेर। कोरोना संकट के बीच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की पूरी व्यवस्था चरमरा कर रह गई है। स्वास्थ्य प्रबंधक की लापरवाही के कारण यहां आए दिन मरीजों और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा यहां देखने को मिला। जानकारी के अनुसार सोमवार को पर्याप्त संख्या में जांच कीट पीएचसी में उपलब्ध नहीं था। जांच कराने बड़ी संख्या में लोग पीएचसी पहुंच गए थे। जिसके कारण स्थिति अत्यंत ही आक्रोश पूर्ण हो गई। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण जांच के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ था। हैरत की बात यह है कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद शारीरिक दूरी का अनुपालन कराने के लिए अस्पताल प्रबंधक द्वारा निबंधन काउंटर के सामने सुरक्षा घेरा नहीं बनवाया गया है। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लोगों का हुजूम लगा हुआ था। इसी बीच जांच दल द्वारा बताया गया कि जांच कीट समाप्त हो जाने के कारण फिलहाल जांच रोक दिया गया है। जिसके बाद जांच कराने पहुंचे मरीजों और उसके परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मरीजों और परिजनों का कहना था कि जब जांच किट उपलब्ध नहीं है, तो वहां इसकी विधिवत सूचना चिपकाई जानी थी। स्वास्थ्य प्रबंधक की लापरवाही के कारण अक्सर अस्पताल में आराजकता की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। हालांकि, मुंगेर से जांच कीट उपलब्ध कराए जाने के बाद 11:00 बजे के बाद से दोबारा मरीजों की जांच की प्रक्रिया आरंभ हो पाई। इधर, इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हम लोगों का प्रयास है कि लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

---------------

आज से क्वींस रोड हॉस्टल में होगी कोरोना जांच

संवाद सूत्र, जमालपुर (मुंगेर) : मंगलवार से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की जांच नहीं की जाएगी। आए दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में व्याप्त अव्यवस्था की खबरों के बीच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम प्रसाद द्वारा कोरोना की जांच के लिए नए स्थल का चुनाव किया गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि मंगलवार से ईस्ट कॉलोनी स्थित क्वींस रोड हॉस्टल में कोरोना की जांच की जाएगी। क्वींस रोड हॉस्टल में पर्याप्त जगह भी है और लोगों के वहां पहुंचने में कोई परेशानी भी नहीं होगी। बीते वर्ष भी क्वींस रोड हॉस्टल में कुछ दिनों के लिए कोरोना जांच का कार्य किया गया था। उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में केवल कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा। इस प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अन्य मरीजों को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि निर्धारित समय के अनुसार ही क्वींस रोड हॉस्टल में भी कोरोना की जांच की जाएगी। उन्होंने कोरोना जांच कराने आने वाले लोगों से मास्क पहन कर आने और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की अपील की।

chat bot
आपका साथी