सात बजे तक बाजार की दुकानें हुई बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

मुंगेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्देश का पालन करते हुए नग

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 05:30 PM (IST)
सात बजे तक बाजार की दुकानें हुई बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
सात बजे तक बाजार की दुकानें हुई बंद, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

मुंगेर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार के निर्देश का पालन करते हुए नगर पंचायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह ने खड़गपुर थाना की पुलिस के सहयोग से खड़गपुर मुख्य बाजार की सभी दुकानों को बंद कराने शनिवार की शाम सड़कों पर निकल पड़े । इस दौरान कई दुकानदार निर्धारित समय सात बजे के पूर्व दुकान बंद कर चुके थे। जबकि कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद करने की तैयारी कर रहे थे। जिन्हें द्वय पदाधिकारियों ने निर्धारित समय पर बंद करने की हिदायत दी । मालूम हो कि खड़गपुर मुख्य बाजार में सब्जी बाजार में शाम में खरीददारों की अच्छी खासी भीड़ रहती है । शनिवार को भी बाजार में फल, सब्जी, मसाले, गुड़, चीनी, आटा, दाल समेत अन्य दुकानों में भीड़ जुटने लगी। इस दौरान सरकार के जारी निर्देशों का पालन कराने को लेकर नगर पंचायत पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह, सीओ हलेंद्र कुमार सिंह ने खड़गपुर थाना पुलिस के सहयोग से सड़क पर निकले और निर्धारित समय पर दुकानदारों से अपील कर सभी दुकानें बंद करा दी । बाजार की दुकानें बंद होने के कारण सड़कों पर थोड़ी देर बाद सन्नाटा पसर गया।

======

बना मास्क पहने ग्राहकों को सामान न दें

संवाद सूत्र, असरगंज (मुंगेर): प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में शनिवार को मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स शाखा असरगंज के सदस्यों की बैठक हुई। अध्यक्षता सीओ अनुज कुमार झा की। सीओ ने कहा कि सभी दुकानदार अपने अपने दुकान के समीप सुरक्षा गोल घेरा बना ले। दुकान संचालक मास्क पहनकर दुकान का संचालन करें । बिना मास्क पहने ग्राहकों को सामान न दें। दुकान संचालक सैनिटइजर व हैड वास का व्यवस्था रखे । सात बजे शाम तक ही दुकाने खुला रखना है। जिसको लेकर प्रचार प्रसार कराया किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 अप्रैल से वसंती नवरात्र का शुभारंभ होगा। ऐसे में श्रद्धालु भक्त अपने अपने घरों में ही मां दुर्गा की पूजा अर्चना करें। इस अवसर पर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अशेाक पंजियारा, संजय नायक, बेचन उर्फ सुबोध आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी