अधिक से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ें: डीएम

मुंगेर। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 08:00 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 08:00 PM (IST)
अधिक से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ें: डीएम
अधिक से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन से जोड़ें: डीएम

मुंगेर। जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम रचना पाटिल ने की। डीएम ने रेनफेड एरिया डवलपमेंट, मिट्टी जांच मिनी लैब, जिला वागवनी मिशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की। केंद्र प्रायोजित रेनफेड एरिया डवलपमेंट के बेहतर तरीके से क्रियान्वयन को लेकर गंभीर चर्चा की गई। सिचाई जल की असामान्य उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था के कारण कृषि एक जोखिम एवं खर्चीला बन गया है। इस योजना के तहत उपलब्ध संसाधन तथा बाजार मांग के अनुरूप किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्राकृतिक संसाधनों को संरक्षित करने पर बल दिया गया। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पंचायतों में भ्रमण करें। किसानों से बातचीत कर वस्तुस्थिति का आकलन करें। कलस्टर का चयन कर लें और वहां के सभी किसानों को विभागीय पोर्टल पर निबंधित करा दें। अधिक से अधिक किसानों को मधुमक्खी पालन योजना से जोड़ें। डीएम ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य के अनुसार मशाले के उत्पाद की खेती को बढ़ावा दें। जिला में अजवाइन प्रसिद्ध है। जीरा, धनिया, मैथी, हलदी जैसे मशाले उत्पाद को भी बढ़ावा देने के निर्देश कृषि विज्ञान केंद्र और बागवानी मिशन के पदाधिकारियों को दिए गए। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में यह बातें सामने आई कि सीओ के स्तर से काफी आवेदन लंबित हैं। कुल निबंधित किसानों में से मात्र 50 फीसदी किसानों ने इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है। डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को अधिक आवेदन सृजित करने के निर्देश दिए। चिह्नित जैविक कोरिडोर में किसानों का चयन करने के भी निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने डीएम को बताया कि तारापुर, संग्रामपुर, हवेली खड़गपुर में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। हर खेत को पानी योजना के तहत सीओ से डिजिटल मैप प्राप्त कर इस दिशा में कार्य करने के निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिए गए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी विजय द्विवेदी, परियोजना निदेशक (आत्मा), जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला बागवानी पदाधिकारी, जिला पौध संरक्षण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी