मालदा रेल मंडल प्रबंधक को व्यवसायियों ने सौंपा 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन

मुंगेर। जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना रेल इंजन कारखाना के विकास जमालपुर डीजल श्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 08:11 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 08:11 PM (IST)
मालदा रेल मंडल प्रबंधक को व्यवसायियों ने सौंपा 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन
मालदा रेल मंडल प्रबंधक को व्यवसायियों ने सौंपा 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन

मुंगेर। जमालपुर में रेलवे विश्वविद्यालय की स्थापना, रेल इंजन कारखाना के विकास, जमालपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील करने तथा रेलवे से जुड़े सवालों को लेकर जमालपुर के व्यवसायियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मालदा रेल मंडल प्रबंधक को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे व्यवसायी साईं शंकर ने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर में लगातार वर्क लोड घटाया जा रहा है। जिसका सीधा असर जमालपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर पड़ रहा है। इलेक्ट्रिफिकेशन की वजह से जमालपुर स्थित डीजल शेड में डीजल इंजन के मेंटेनेंस का कार्य समाप्त हो गया है। इसके अलावा रेल कारखाना स्थित डीजल पीओएच शॉप में संचालित होने वाले डेमू ट्रेनों का डीजल पीओएच कार्य भी अब बंद हो चुका है। रेलवे डीजल शेड जमालपुर एवं रेल कारखाना के डीजल पीओएच शॉप में तैनात अधिकारियों तथा कर्मचारियों का तबादला भी अन्यत्र किया जा रहा है। वर्तमान में इलेक्ट्रिफिकेशन होने के बाद डीजल शेड जमालपुर के आधारभूत संरचना को इलेक्ट्रिक शेड के रूप में तब्दील कर इलेक्ट्रिक इंजन के मेंटेनेंस का कार्य यहां संपादित किया जा सकता है। इसके अलावा रेल इंजन कारखाना जमालपुर स्थित डीजल पीओएच शॉप को इलेक्ट्रिक पीओएच शॉप में तब्दील कर यहां एमू और मेमू ट्रेनों के मरम्मत का कार्य संपादित किया जा सकता है। डीजल शेड जमालपुर को इलेक्ट्रिक शेड में तब्दील कर इलेक्ट्रिक इंजन के मेंटेनेंस का वर्क लोड तथा रेल इंजन कारखाना जमालपुर के डीजल पीओएच शॉप को इलेक्ट्रिक पीओएच शॉप के रूप में तब्दील कर एमू और मेमू ट्रेनों के आवधिक ओवरहालिग कार्य का वर्क लोड जारी करने की दिशा में अग्रतर कार्रवाई किया जाना चाहिए। प्रतिनिधिमंडल की ओर से ट्रेड अप्रेंटिस तथा एक्ट अप्रेंटिस की बहाली, रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर को सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल का दर्जा योग्य चिकित्सकों की नियुक्ति सुनिश्चित कराने की भी मांग की। व्यवसायियों ने जमालपुर में रेलवे संग्रहालय का निर्माण कर मिस मफेट का हेरिटेज रन शुरू कराने जैसी मांगों को भी ज्ञापन के माध्यम से उठाया। इस अवसर पर व्यवसायी सरदार संदीप गांधी उर्फ मन्नी सिंह, चिटू कुमार, अंकित शंघाई, बेकरी व्यवसायी विनोद कुमार, जूता व्यवसायी बजरंगी, कुर्सी व्यवसायी राहुल खेतान, फूल व्यवसायी सुमन मालाकार, अश्वनी कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी