जन समस्याओं की एसडीओ ने ली जानकारी

मुंगेर। तारापुर क्षेत्र में जन सरोकार से जुड़ी हुई समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:03 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 07:03 PM (IST)
जन समस्याओं की एसडीओ ने ली जानकारी
जन समस्याओं की एसडीओ ने ली जानकारी

मुंगेर। तारापुर क्षेत्र में जन सरोकार से जुड़ी हुई समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करने उद्देश्य से एसडीओ रमेश कुमार ने मीडिया कर्मियों एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों फीडबैक लिया। एसडीओ ने कहा कि मेरी इच्छा है कि जन सरोकार से जुड़े हुए समस्याओं का समाधान अच्छी तरह से हो। इसके लिए जन सहयोग भी जरूरी है। जिन समस्याओं का समाधान शीघ्र स्थानीय स्तर पर नहीं हो सकता है। वैसी समस्याओं के संबंध में प्रस्ताव डीएम अथवा उनके माध्यम से सरकार के संबंधित विभाग को भेजा जा सकता है ताकि इसका दूरगामी परिणाम सामने आए। एसडीओ ने शहर में अतिक्रमण तथा जाम की समस्या पर निर्णय लिया गया कि चैंबर ऑफ कॉमर्स के माध्यम से दुकानदारों को अनुशासित तरीके से दुकान लगाने के लिए कहा जाए। जिन जगहों पर से अतिक्रमण हटा दिया गया है तथा पुन: अतिक्रमणकारियों ने उस पर कब्जा जमा लिया है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस तमिला किया जाए। इसपर भी अगर वे सही नहीं होते हैं तो उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

बैठक में बदुआ नदी प्रोजेक्ट को जल जीवन हरियाली से जुड़ने के लिए स्थलीय निरीक्षण कर एक प्रतिवेदन देने की चर्चा भी हुई । इसके तहत नदी में पानी का संरक्षण के साथ साथ बांधों की कटाई को रोकने के लिए पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जा सकते हैं। रासायनिक खाद एमआरपी पर बिक्री हो, इसकी खुफिया निगरानी पर भी चर्चा हुई। उच्च विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं की कमी पर ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्यालय निरीक्षण कर इसे दूर कराने के प्रयास पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुख्यालय के पत्रकार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी