किसान चौपाल में पैक्स का लक्ष्य बढ़ाने की उठी मांग, किसानों ने दी आंदोलन की धमकी

मुंगेर। असरगंज मुख्य बाजार स्थित सरस्वती सेवा समिति भवन के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:18 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:18 PM (IST)
किसान चौपाल में पैक्स का लक्ष्य बढ़ाने की उठी मांग, किसानों ने दी आंदोलन की धमकी
किसान चौपाल में पैक्स का लक्ष्य बढ़ाने की उठी मांग, किसानों ने दी आंदोलन की धमकी

मुंगेर। असरगंज मुख्य बाजार स्थित सरस्वती सेवा समिति भवन के प्रांगण में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने की। इस अवसर पर सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि सरकार पैक्स के माध्यम से धान खरीदारी कर रही है। जिन किसानों को धान की बिक्री करना है, वह अपना निबंधन करा कर पैक्स को धान दें। इस संबंध में मुखिया सह प्रो. दिलीप कुमार रंजन ने कहा कि असरगंज ग्राम पंचायत घनी आबादी में अवस्थित है। यहां के कई किसानों का खेतीहर जमीन बगल के पंचायतों में अवस्थित रहने के कारण कृषि विभाग द्वारा उत्पादन कम दिखाया गया है। जिस कारण असरगंज पैक्स के पास धान खरीदारी का लक्ष्य मात्र 403 क्विंटल कर दिया गया है। जिसकी खरीद की जा चुकी है। बांकी किसानों का धान बिना लक्ष्य बढ़ाए क्रय नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार जिन किसानों का आवास, जिस पंचायतों में है। उसी पंचायत में उसे धान देना है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण बार बार इस मुद्दा को उठाए जाने के बाद भी किसानों से धान लेने में सक्षम नहीं हो रहे हैं। इस संबंध में किसान चौपाल में उपस्थित लगभग एक सौ किसानों ने लिखित आवेदन देकर डीएम से अविलंब लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है। किसानों ने कहा कि यदि सप्ताह के अंदर लक्ष्य नहीं बढ़ाया गया, तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अखिलेश कुमार, किसान सलाहकार शंभू कुमार , किसान नरेंद्र प्रसाद साह , सविता देवी, पंकज कुमार दास, निरंजन कुमार मोदी, वकील प्रसाद साह, मनोहर प्रसाद साह, विरेंद कुमार , अभय कुमार अकेला , नवल किशोर साह , देवनारायण मेहतो, नरेश प्रसाद साह, रंजन कुमार, सुखदेव साह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी