शहीद दिवस पर याद किए गए मेजर मुकेश चौरसिया

मुंगेर। बुधवार को नयागांव ठाकुरबारी रोड स्थित शहीद मेजर मुकेश चौरसिया के पैतृक आवास

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 07:11 PM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 07:11 PM (IST)
शहीद दिवस पर याद किए गए मेजर मुकेश चौरसिया
शहीद दिवस पर याद किए गए मेजर मुकेश चौरसिया

मुंगेर। बुधवार को नयागांव ठाकुरबारी रोड स्थित शहीद मेजर मुकेश चौरसिया के पैतृक आवास पर मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति के तत्वाधान में शहीद मेजर मुकेश चौरसिया की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा। वहीं, देश भक्ति गीत, सत्संग भजन एवं श्रद्धांजलि सभा आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मुंगेर जिला चौरसिया कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता आशीष कुमार ने की। वहीं, संचालन जिला मीडिया प्रभारी राजन कुमार चौरसिया ने किया। समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि स्व. मेजर मुकेश चौरसिया देश के सच्चे सपूत थे। वह देश की रक्षा में उग्रवादी से लोहा लेते हुए 6 जनवरी 2005 को अरूणाचल प्रदेश में शहीद हो गए थे। उनका पोस्ट ऑफिस चौक से गहरा लगाव रहा है, इसलिए जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से हमारी मांग है कि जमालपुर के पोस्ट ऑफिस चौक का नाम शहीद मेजर मुकेश चौरसिया के नाम पर रखा जाए। स्व. मेजर मुकेश के पिता गणेश मंडल एवं माता मीना चौरसिया ने कहा कि मेजर मुकेश जैसे पुत्र पर हमें गर्व है। प्रखंड चौरसिया समिति के सचिव प्रवीण कुमार चौरसिया ने कहा कि शहीद मेजर मुकेश चौरसिया के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि इस देश की रक्षा के लिए प्राण भी देना पड़े, तो इसके लिए हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए। जिला संरक्षक इंद्रदेव मंडल ने देशभक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी गाते हुए कहा कि स्व. मेजर मुकेश चौरसिया जैसे महान सपूत की याद हमेशा हम लोगों के जहन में बसी रहेगी। राजन कुमार चौरसिया ने कहा कि स्व. मेजर मुकेश चौरसिया इस गांव एवं चौरसिया समाज के लिए आदर्श बन गऐ हैं। इस अवसर पर राकेश कुमार, अरुण मंडल, कपिल देव मंडल, पवन चौरसिया, महेश मोदी, श्यामलाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी