मानव सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब का पूरे विश्व में है पहचान : डॉ. रमन

मुंगेर। मानव कल्याण के लिए संकल्पित लायंस क्लब ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह बात

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 08:36 PM (IST)
मानव सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब का पूरे विश्व में है पहचान : डॉ. रमन
मानव सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब का पूरे विश्व में है पहचान : डॉ. रमन

मुंगेर। मानव कल्याण के लिए संकल्पित लायंस क्लब ने पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बनाई है। यह बातें मुख्य अतिथि लायंस क्लब के मुख्य अतिथि डॉ. रमन ने कही। लायंस क्लब के नौ नए सदस्यों को शपथ दिलाते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लायंस क्लब आदर्श की शाखा पूरे विश्व के 210 देशों में फैली है। लायंस क्लब का एक ही उद्देश्य है - मानव कल्याण के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से कार्य करना। क्लब के इस उद्देश्य को जमालपुर शाखा धरातल पर उतार रही है।

केंद्रीय संस्थान ईस्ट कॉलोनी में आयोजित इस सम्मान समारोह के माध्यम से कोरोना वारियर्स एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले रेलकर्मी नीतीश कुमार, पिकी पांडे, विकास कुमार यादव, शिक्षक उत्तम कुमार, सरदार बलविदर सिंह अहलूवालिया, ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार झा, रोशन कुमार, डॉ. अभिनव, सिस्टर शैली वर्गिस, डॉ. संजय कुमार सुमन के अलावे मीडिया कर्मियों को मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. कविता वर्णवाल, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ शंभु मंडल, क्लब अध्यक्ष रमेश रावत, सचिव राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष उमेश सिंह, रंजीत प्रसाद मनीष कुमार, रेल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जेके प्रसाद एवं डॉ. जेसी केसरी सहित कई को अंग वस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समारोह की अध्यक्षता लायंस क्लब के अध्यक्ष रमेश रावत एवं संचालन रतन घोष ने किया। महिला कलाकार अनामिका एवं डॉ. सुमन राजा द्वारा प्रस्तुत गीत से माहौल खुशनुमा हो गया। इस अवसर पर हेमंत कुमार, डॉ. राहुल, पंकज श्रीवास्तव, अधिवक्ता दीपक, प्रो. निरोज कुमार सिन्हा, शिवलाल रजक, मधु सिंह सहित कई मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी