समाज से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी नई जिदगी की करें शुरूआत: डीआइजी

मुंगेर। खड़गपुर थाना परिसर में मंगलवार को एसपी शहीद केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Jan 2021 07:15 PM (IST) Updated:Tue, 05 Jan 2021 07:15 PM (IST)
समाज से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी नई जिदगी की करें शुरूआत: डीआइजी
समाज से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी नई जिदगी की करें शुरूआत: डीआइजी

मुंगेर। खड़गपुर थाना परिसर में मंगलवार को एसपी शहीद केसी सुरेंद्र बाबू की शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता थानाध्यक्ष मिटू कुमार सिंह ने की। मंच संचालन संजीव कुमार ने किया।

मुख्य अतिथि डीआइजी शफीउल हक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सली अब अपने सिद्धांत से भटक गए हैं। सिर्फ गरीबों को गुमराह कर रहे हैं। युवाओं को दीवास्वप्न दिखाकर गुमराह कर सिर्फ अपना हित साध रहे हैं। समाज से भटके लोग मुख्यधारा में जुड़कर अपनी नई जिदगी की शुरुआत करें। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। नफरत से हम टूटते हैं, मजबूत नहीं होते हैं। नक्सली संगठन के बड़े नेता अपने बच्चों को विदेश में पढ़ा लिखा रहे हैं। लेकिन स्थानीय युवा जो नक्सलियों के संपर्क में हैं, सिर्फ जंगलों में भटक रहे हैं। पुलिस पदाधिकारी को क्षेत्रवासी अपना दोस्त समझें। पुलिस व जनता आपसी समन्वय स्थापित करें। किसी भी प्रकार की सूचना हो तो तुरंत स्थानीय पुलिस को दें ताकि कार्रवाई हो सके। क्षेत्र से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने में सहयोग करें। तभी शहीद एसपी केसी सुरेंद्र बाबू की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम को तारापुर डीएसपी पंकज कुमार, खड़गपुर डीएसपी संजय कुमार पांडे, एसएसबी सहायक समादेष्टा वैष्णव जी, संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, चेयरमैन रूबी देवी, शिक्षाविद् प्रो. उमेश कुमार उग्र, रेखा सिंह चौहान, मु. गजनफर अली खां, अब्दुल कयूम आदि ने भी आपने विचार व्यक्त किए।

इससे पूर्व डीआइजी शफीउल हक, एसडीओ अमिताभ गुप्ता, इंस्पेक्टर मु. नईम उद्दीन समेत पुलिस पदाधिकारी व समाजसेवियों ने शहीद एसपी के सी सुरेंद्र बाबू के आदमकद प्रतिमा के साथ-साथ नक्सली घटना में शहीद हुए जवान ओम प्रकाश गुप्ता, मु. अब्दुल कलाम, शिव कुमार पासवान, ध्रुव ठाकुर, मु. इस्लाम के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। डीएवी के छात्र छात्राओं ने देशभक्ति गीत की भी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉ. एसएन झा, मु. नईम खां, चेंबर अध्यक्ष अशोक साह, सचिव सुरेश बाजोरिया, ब्रह्मदेव चौधरी, अरूण पंडित, काशीनाथ केसरी, अशोक केसरी, अमित कुमार, राकेश सिन्हा, विनोद मंडल, गंगटा थानाध्यक्ष मु. मजहर मकबूल, शामपुर थानाध्यक्ष पप्पन कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, असरगंज थानाध्यक्ष स्वयंप्रभा आदि के अलावे कई समाजसेवी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन एसडीपीओ खड़गपुर संजय कुमार पांडेय ने की।

chat bot
आपका साथी