राजनारायण के पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक इस्तीफा का एलान

मुंगेर। समाजवादी योद्धा लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सप

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Dec 2020 07:14 PM (IST) Updated:Thu, 31 Dec 2020 08:49 PM (IST)
राजनारायण के पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक इस्तीफा का एलान
राजनारायण के पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया सामूहिक इस्तीफा का एलान

मुंगेर। समाजवादी योद्धा लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव के नेतृत्व में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सामूहिक इस्तीफा की घोषणा कर दी। गुरुवार को किला परिसर स्थित कार्यानंद भवन में सपा कार्यकर्ताओं ने राजनारायण को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव ने पार्टी के सभी पदों एवं प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा का ऐलान करते हुए कहा कि हम समाजवादी लोग जिस पार्टी को 15 वर्षों में खून से सींचा, जिला में पार्टी को स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ा, उस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पारिवारिक रिश्तों के कारण उस कुनबे के उत्थान के लिए कार्यकर्ताओं के वजूद को गिरवी रख जमींदोंज कर समाजवादी पार्टी को बिहार में नेस्तोनाबूद कर दिया। ऐसी परिस्थितियों में अब पार्टी में रहना हम समाजवादी विचारधारा के लोगों के लिए आत्मघाती कदम होगा। उन्होंने कहा कि नए साल में नई रणनीति के साथ संघर्ष जारी रहेगा। पार्टी के प्रधान महासचिव मनोज कुमार मधुकर ने कहा कि हम समाजवादी लोग समाजवादी पार्टी से भले ही इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन हम अपने नेता पप्पू यादव के नेतृत्व में एकजुट हैं। जिले के विकास के लिए आंदोलन हमारी प्रतिबद्धता है। जिससे हम कतई पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर पार्टी के उपाध्यक्ष विद्याकिशोर, रामनाथ राय, महासचिव मिथलेश यादव, अशोक भारत, प्रवक्ता गणेश पोद्दार, सदर प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर मंडल, मुंगेर नगर अध्यक्ष मु. आजम, जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष रंजीत यादव, जमालपुर नगर अध्यक्ष अमरशक्ति, धरहरा प्रखंड अध्यक्ष नीरज यादव, बरियारपुर प्रखंड अध्यक्ष त्रिदेव सिंह, जिला सचिव सुरेंद्र महतो, संजय यादव, गणेश मंडल, सुधीर यादव, कृष्ण आजाद, छड्डपन मंडल, कुमार प्रभाकर, दिनेश साहू, सुधीर गुप्ता, सत्यजीत पासवान, रूपेश कुमार छोटू, डब्ल्यू यादव, शंभु शंकर, सुमित कुमार, सुबोध तांती, मदन गोपाल, गौरव यादव, गोपाल वर्मा, देवन यादव, सुनिल साहू, रामबहादुर चौधरी, मथुरी यादव सहित काफी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी