वासदेवपुर ओपी के समीप लगा कोरोना जांच शिविर

मुंगेर। कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जगह जगह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 09:26 PM (IST)
वासदेवपुर ओपी के समीप लगा कोरोना जांच शिविर
वासदेवपुर ओपी के समीप लगा कोरोना जांच शिविर

मुंगेर। कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। जगह जगह कैंप आयोजित कर लोगों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को वासुदेवपुर ओपी के समीप कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जहां पुलिस कर्मियों के साथ आम लोगों ने भी कोरोना की जांच कराई। ओपी अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कोरोना जांच शिविर लगाया गया। जिसमें वासुदेवपुर ओपी सहित 25 से अधिक पुलिसकर्मियों ने कोरोना की जांच कराई। वहीं, आसपास के लोगों ने भी शिविर में पहुंच कर कोरोना की जांच कराई।

-----------

गुरुवार को थमी संक्रमण की रफ्तार, मिले मात्र तीन नए मरीज

संवाद सूत्र, मुंगेर : कोरोना संक्रमण के दृष्टिकोण से गुरुवार का दिन मुंगेर के लिए बेहतर रहा। गुरुवार को जिला में कोरोना के मात्र तीन नए मरीज मिले। जिसमें दो पुरुष और एक महिला शामिल है। जबकि, जिला में बीते 24 घंटे में 2388 लोगों की एंटीजन कीट के माध्यम से कोरोना जांच की गई। जबकि, 268 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना स्थित आरएमआइ लैब पटना भेजा गया। वहीं, सदर अस्पताल के ट्रूनेट लैब में 71 मरीजों की कोरोना जांच की गई। सिविल सर्जन डॉ. पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। प्रत्येक दिन जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है। आम लोग भी कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक रहें। मास्क और शारीरिक दूरी का अनुपालन करें। इधर, जिला में अब कोरोना संक्रमित होने वालों की कुल संख्या तीन हजार 718 हो गई। वहीं, अब तक तीन हजार 594 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर जा चुके हैं। जिला में कोरोना संक्रमण से 45 लोगो की जान जा चुकी है। जिला में अब 79 कोरोना के एक्टिव मरीज मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी