सड़क दुर्घटना वाले स्थलों का चिह्नित करें
मुंगेर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की
मुंगेर। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता डीएम रचना पाटिल ने की। बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। बैठक में डीएम ने जिला में दुर्घटना के दृष्टिकोण से संवेदनशील ब्लैक स्पॉट को चिह्नित करने, अविलंब उसका जांच एवं सत्यापन करने के निर्देश दिए। टीम में पुलिस पदाधिकारी, इंजीनियर, जिला परिवहन पदाधिकारी, संबंधित थानाध्यक्ष शामिल रहेंगे। सड़क दुर्घटना रोकने के लिए डीएम ने हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए। वहीं, जांच अभियान के दौरान पूरी सख्ती बरतने और नियम की अनदेखी करने वालों से जुर्माना वसूलने के भी निर्देश दिए। वहीं, जांच के दौरान मास्क की चेकिग करने के भी निर्देश दिए गए। पथ निर्माण, एनएच, आरसीडी के कार्यपालक अभियंताओं को जेब्रा क्रासिग पर पेंटिग कराने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सड़क दुर्घटना के ²ष्टिकोण से संवेदनशील तेलिया तालाब, डकरानाला, नौवागढ़ी मस्जिद मोड़ आदि की जांच कर टीम को शीघ्र प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए गए। डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्कूल बसों को मानक के अनुरूप मैपिग कराने के निर्देश दिए। इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को मानक चेक लिस्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बसों का परिचालन मानक के अनुरूप नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्कूल बसों के चालक और कंडक्टर का डाटाबेस भी तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं, सरकारी और निजी एंबुलेंस के चालकों का भी डाटाबेस तैयार करने के निर्देश दिए गए। वहीं, ट्रामा सेंटर के लिए जमीन चिह्नित करने के भी निर्देश दिए गए। डीएम ने अनावश्यक स्पीड ब्रेकर भी हटाने के आदेश दिए। इस अवसर पर नगर आयुक्त, एडीएम विद्यानंद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रमाशंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि मौजूद थे।