जिले में धीमी पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

मुंगेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। गुरुवार को जिला में कोरोना क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:43 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 07:43 PM (IST)
जिले में धीमी पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार
जिले में धीमी पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

मुंगेर। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। गुरुवार को जिला में कोरोना के नौ नए मरीज मिले। इसमें छह पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2338 तक पहुंच गई। राहत वाली बात यह है कि अब तक 2161 मरीज कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं। हालांकि, कोरोना ने 23 लोगों की जिदगी लील ली। जिले में अब भी कोरोना के 154 एक्टिव केस हैं। गुरुवार को विभिन्न आइसोलेशन वार्ड से छह मरीजों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा अबतक 46 हजार 368 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। गुरुवार को 10 जांच केंद्रों पर 1136 लोगों की कोरोना जांच कराई गई। 999 लोगों की जांच एंटीजन कीट के माध्यम से की गई। बीस लोगों की जांच सदर अस्पताल में ट्रूनेट मशीन के माध्यम से की गई। 131 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना आरएमआरआइ को भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी