जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण शहर की 17 प्रमुख सड़कों का नहीं हुआ निर्माण

मुंगेर। नगर परिषद जमालपुर की 17 प्रमुख सड़कों का निर्माण या मरम्मत जनप्रतिनिधियों की उदासीनता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:57 PM (IST)
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण शहर की 17 प्रमुख सड़कों का नहीं हुआ निर्माण
जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण शहर की 17 प्रमुख सड़कों का नहीं हुआ निर्माण

मुंगेर। नगर परिषद जमालपुर की 17 प्रमुख सड़कों का निर्माण या मरम्मत जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण नहीं हो सका। यह बातें राजद कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिलीप मंडल ने कही। ईस्ट कॉलोनी नयागांव में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए राजद नेता ने कहा कि नगर परिषद जमालपुर क्षेत्र अंतर्गत प्रधान सड़क एवं मुख्य सड़क की संख्या कुल 17 है। जिसे नगर विकास विभाग के आदेश के आलोक में नगर परिषद जमालपुर द्वारा सरकार को उक्त सभी रोड बनाने के लिए बीते अगस्त माह में ही प्रस्ताव भेजा गया था। जमालपुर के जनप्रतिनिधि की उदासीनता के कारण 17 सड़कों का निर्माण या मरम्मत कार्य नहीं हो पाया है, जबकि इसी तरह की सभी सड़कों निर्माण कार्य मुंगेर विधायक विजय कुमार विजय के अथक प्रयास से मुंगेर नगर निकाय में करवा दिया गया। लेकिन, जमालपुर में उपरोक्त सभी सड़कों का ना तो निर्माण किया जा सका और ना ही मरमत कार्य बीते आठ सालों के दौरान हुआ। नगर में जो भी सड़कों एवं नालों का जाल बिछाया गया है, वह वार्ड पार्षदों की पहल पर हुआ है। वहीं, अध्यक्षता करते हुए राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व नगर अध्यक्ष नवीन पाल एवं युवा राजद नेता बमबम यादव ने भी सुशासन सरकार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि पर निशाना साधते हुए कहा कि जमालपुर शहर का तीन तिहाई हिस्सा रेल क्षेत्र में पड़ता है। इसके बावजूद विकास की कोई किरण जमालपुर में नहीं दिखाई दे रही है। आज भी लोग बिजली-पानी स्वास्थ्य शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, फिर विकास की बातें करना यहां बेईमानी होगी। इस अवसर पर फुटूश यादव, संदीप, आकाश, पप्पू, सहित कई शामिल थे।

chat bot
आपका साथी