बंगाली टोला में मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

मुंगेर। बंगाली टोला गांव में हुई मारपीट की घटना में जख्मी कमली मंडल ने सात लोगों के खिलाफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:47 PM (IST)
बंगाली टोला में मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज
बंगाली टोला में मारपीट मामले में मुकदमा दर्ज

मुंगेर। बंगाली टोला गांव में हुई मारपीट की घटना में जख्मी कमली मंडल ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दिए बयान में कमली मंडल ने कहा कि मंगलवार की देर संध्या रघुनाथपुर गांव के रामोतार मंडल के पुत्र किशन तथा उसका पुत्र छोटू कुमार दवा लाने के लिए कल्याणपुर जा रहा था। अचानक रामानंद पासवान ने दोनों को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। वहीं, दोनों को जान से मारने की नियत से कही ले जाने लगा। हो हल्ला होने पर गांव के लोग जुट गए। उन्होंने अपने पुत्र को रामानंद के चंगुल से छुड़ाना चाहा तो रामानंद एवं अन्यों ने गोलीबारी शुरू कर दी। वहीं, पथराव भी किया। इस दौरान गोली का छर्रा उनके हाथ में लगा।

------------

पुलिस पर फायरिग और पथराव को लेकर मुकदमा दर्ज

संवाद सूत्र, बरियारपुर (मुंगेर) :

मंगलवार की देर संध्या थाना क्षेत्र के बंगाली टोला गांव में दो गुटों के बीच हुई मारपीट की घटना को शांत कराने गई पुलिस पर रामानंद पासवान एवं उसके अन्य स्वजनों द्वारा किए गए पथराव एवं गोलीबारी की घटना को लेकर बरियारपुर थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन के बयान पर मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि रामानंद पासवान एवं उनके स्वजन रघुनाथपुर गांव के किशन कुमार तथा बंगाली टोला के छोटू कुमार के साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसपर बंगाली टोला के मंडल जाति के लोगों द्वारा विरोध करने पर रामानंद पासवान एवं अन्यों द्वारा अंधाधुंध फायरिग की जा रही है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम बंगाली टोला गांव पहुंची तथा रामानंद पासवान के घर पर मामला शांत करने की कोशिश करने लगी। इसी बीच रामानंद पासवान द्वारा लोगों को उत्तेजित कर पथराव शुरू करा दिया गया। पुलिस ने रामानंद को पकड़ लिया था, लेकिन पथराव होने के बाद अंधेरे का लाभ उठाते हुए रामनंद भाग निकला। पथराव की घटना में वे स्वयं तथा सिपाही सूरज कुमार एवं सतीश कुमार घायल हो गए तथा हमलोगों ने अपना इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। खोजबीन में रामानंद पासवान के घर के पास से एक खोखा भी बरामद किया गया। इसको लेकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर पथराव और गोलीबारी करने को लेकर रामानंद पासवान सहित सात नाजमद तथा 20-25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी