समाजसेवी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को सौंपा पीपीई कीट

मुंगेर। कोरोना के खिलाफ जंग में अब कई समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं। बुधवार को लखीसराय के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:39 PM (IST)
समाजसेवी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को सौंपा पीपीई कीट
समाजसेवी ने सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को सौंपा पीपीई कीट

मुंगेर। कोरोना के खिलाफ जंग में अब कई समाजसेवी भी आगे आ रहे हैं। बुधवार को लखीसराय के बालकृष्ण टायर विक्रेता विरेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर उपाधीक्षक को 20 पीपीई कीट उपलब्ध कराया। विरेश कुमार ने सदर अस्पताल पहुंच कर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. निरंजन कुमार सिंह को पीपीई कीट सौंपा। विरेश कुमार ने कहा कि चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वारियर्स के रूप में काम कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी को स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना चाहिए। उपाधीक्षक ने कहा कि पीपीई कीट पहन कर स्वास्थ्य कर्मी बेहतर तरीके से अपने दायित्वों का निर्वाहण कर सकेंगे। वीरेश कुमार ने कहा कि मैं अपने स्तर से पंचायत स्तर पर मास्क व साबुन का भी वितरण करा रहा हूं। इस अवसर पर दिनेश यादव, राजीव कुमार, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी