कोरोना मरीज से एक बार बात जरूर करें

मुंगेर। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को डीएम राजेश मीणा और

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:32 PM (IST)
कोरोना मरीज से एक बार बात जरूर करें
कोरोना मरीज से एक बार बात जरूर करें

मुंगेर। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए गुरुवार को डीएम राजेश मीणा और डीआइजी मनु महाराज ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। वहीं, डीएम के निर्देश पर जिला के सभी कंटेनमेंट जोन का अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोरोना पॉजिटिव मरीजों को मिलने वाली चिकित्सीय सुविधा, कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों की समीक्षा की गई। डीएम और डीआइजी ने एएनएम ट्रेनिग स्कूल में संचालित जिला नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नियंत्रण कक्ष में संधारित पॉजिटीव मरीजों की सूची से चार-पांच लोगों को फोन कर बात की। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए प्रत्येक मरीज से कम से कम एक बार अवश्य बात करें। उनसे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों से भी डीएम ने बात की। वहीं, मरीजों से दवा मिलने सहित उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। वहीं, सदर प्रखंड में बने कंटेनमेंट जोन के साथ ही वासुदेवपुर, माधोपुर और बेलन बाजार में बनाए गए कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया। इस अवसर पर डीडीसी संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ. के. पुरुषोत्तम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, सदर एसडीओ खगेश चंद्र झा, डीपीआरओ दिनेश कुमार, एसीएमओ डॉ. अजय कुमार भारती, सदर बीडीओ वीणा मिश्रा, डीपीएम नसीम रजी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी