अब पंचायतों में कैंप लगा कर की जा रही है कोरोना की जांच

मुंगेर। सरकार के निर्देश पर अब पंचायत स्तर पर कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। बढ़ते

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:28 PM (IST)
अब पंचायतों में कैंप लगा कर की जा रही है कोरोना की जांच
अब पंचायतों में कैंप लगा कर की जा रही है कोरोना की जांच

मुंगेर। सरकार के निर्देश पर अब पंचायत स्तर पर कोरोना जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पंचायत स्तर पर गुरुवार को बिहमा पंचायत के देवगांव प्राथमिक विद्यालय में कोविड जांच शिविर डॉ. विनोद कुमार की देखरेख में लगाया गया।

अस्पताल प्रबंधक मनीष कुमार प्रणय ने बताया कि डीएम द्वारा निर्देश मिला था कि बीडीओ एवं पंचायत प्रतिनिधि से समन्वय स्थापित कर पंचायतों में शिविर लगाना है। जिसके बाद गुरुवार को बिहमा पंचायत में शिविर लगाकर रैपिड एंटीजन किट से 200 लोगों का जांच किया गया। जिसमें 199 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, देवगांव के एक व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव मिले मरीज के घर वालों को जांच के लिए बुलाया गया। लेकिन, गुरुवार को परिवार का कोई सदस्य जांच के लिए शिविर नहीं पहुंच सका।

शिविर में आए लोगों को डॉ. विनोद कुमार ने कहा कि पॉजिटिव मरीज को सरकारी सुविधा दी जाएगी। वहीं, लोगों से अपील किया गया कि वे शारीरिक दूरी का पालन करें। जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

शिविर में लैब टेक्नीशियन बाल्मीकि कुमार, प्रीति सागर सहित अस्पताल कर्मी राहुल कुमार मिश्र एवं प्रदीप कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी