कोरोना से बचाव के लिए सीडीपीओ ने चलाया जागरुकता अभियान

मुंगेर। कोरोना वायरस के बचाव के लिए गुरुवार को सदर प्रखंड इलाके में जन जागरुकता अभियान चला

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:04 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए सीडीपीओ ने चलाया जागरुकता अभियान
कोरोना से बचाव के लिए सीडीपीओ ने चलाया जागरुकता अभियान

मुंगेर। कोरोना वायरस के बचाव के लिए गुरुवार को सदर प्रखंड इलाके में जन जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जन-जन को प्रशिक्षित कर बचाव के उपाय बताए गए। सदर प्रखंड की सीडीपीओ स्वाती कुमारी ने आगनबाड़ी सेविका के सहयोग से मिर्जापुर बरदह, चड़ौन, जानकीनगर, कटरिया आदि पंचायत के ग्रामीणों को साबुन से बार-बार हाथ धोने, भीड़ भाड़ वाले इलाके से दूर रहने और घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। सीडीपीओ ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर थूके नहीं। शारीरिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करें। इस अवसर पर उषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, रेखा कुमारी, आलम आरा , नीतू कुमारी आदि शामिल थी।

chat bot
आपका साथी